Move to Jagran APP

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू हवा बरकरार, प्रदूषण से नहीं मिलने वाली है राहत

Delhi Pollution दिल्ली में प्रदूषण से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बने रहने के आसार हैं। अभी कुछ दिन थोड़ी राहत मिली थी लेकिन फिर से अब दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने लगा है। वहीं सोमवार को मौसमी परिस्थितियों के चलते दिन भर स्मॉग की पतली चादर भी दिन भर आसमान पर छाई रही।

By sanjeev Gupta Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 25 Nov 2024 10:47 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू हवा बरकरार, प्रदूषण से नहीं मिलने वाली है राहत।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर सोमवार को भी दमघोंटू ही बना रहा। 24 घंटे का औसत एक्यूआई रविवार को 318 से बढ़कर 349 हो गया। मौसमी परिस्थितियों के चलते दिन भर स्मॉग की पतली चादर भी दिन भर आसमान पर छाई रही।

स्विस कंपनी के ऐप आईएक्यू एयर (IQair) और सीपीसीबी (CPCB) के आंकड़ों में आज भी अंतर देखने को मिला। अगले तीन से छह दिनों तक वायु गुणवत्ता ''बहुत खराब'' से ''गंभीर'' श्रेणी में ही रहने का अनुमान है।

सुबह थी रहात, शाम होते ही बढ़ा प्रदूषण

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हर घंटे अपडेट देने वाले सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, सोमवार सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था। लेकिन हवा की कम रफ्तार के कारण शाम सात बजे यह बढ़कर 377 हो गया।

दिल्ली के 38 वायु गुणवत्ता-निगरानी स्टेशनों में से सात ने शाम 5:30 बजे एक्यूआई स्तर को "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया, जिसकी संख्या शाम सात बजे बढ़कर 14 हो गई।

CPCB और आईक्यू एयर के एक्यूआई में अंतर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम 4 बजे दर्ज किया गया, जो 349 था। आईक्यू एयर ने इसी दौरान 371 एक्यूआई दर्ज किया।

पर्यावरणविद् भवरीन कंधारी ने कहा कि 10 किमी प्रति घंटे से कम गति वाली स्थिर हवाओं और गिरते तापमान के कारण एक्यूआई में वृद्धि हुई है, जो प्रदूषकों तत्वों को उड़ने नहीं देती, नीचे ही फंसा देती है।

दिल्ली में प्रदूषक तत्व

सोमवार को, वायु गुणवत्ता खराब करने में योगदान देने वाला प्राथमिक प्रदूषक पीएम 2.5 था, जिसका स्तर शाम चार बजे 166.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया था। शाम ढलते ही, धुंध और धुंध की मोटी परत ने शहर को ढक लिया, जिससे दृश्यता कम हो गई और वायु-गुणवत्ता संकट बढ़ गया।

वाहनों ने सबसे ज्यादा फैलाया प्रदूषण

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने अनुमान लगाया है कि सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का योगदान 16.4 प्रतिशत था। रविवार को राजधानी के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत रही, जो अन्य प्रमुख कारक है।

सोमवार को एनसीआर के शहरों का एक्यूआई (शाम चार बजे)

शहर सीपीसीबी आईक्यू एयर
दिल्ली 349 371
फरीदाबाद 245 190
गाजियाबाद 252 198
ग्रेटर नोएडा 265 217
गुरुग्राम 295 210
नोएडा 278 221
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।