दिल्ली में सांसों पर संकट बढ़ा, कई इलाकों में AQI 450 के पार; पराली के धुएं ने आबोहवा को बनाया दमघोंटू
Delhi Air Pollution दिल्ली- एनसीआर में रविवार सुबह स्मॉग के साथ-साथ कोहरे की मोटी चादर छाई रही। इस वजह से रविवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 429 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में एयर इंडेक्स 450 से ज्यादा पर पहुंच गया। साथ ही सफदरजंग के पास मध्यम स्तर का कोहरा होने से न्यूनतम दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई। आईजीआई एयरपोर्ट के पास हल्का कोहरा रहा।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के साथ-साथ पंजाब व हरियाणा से आ रहे पराली के धुएं के कारण स्मॉग की चादर और मोटी हो गई है। इस वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से रविवार को लगातार दूसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक रहा। इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।
प्रदूषण में धुएं की भागीदारी बढ़ने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त पीएम 2.5 का स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के स्तर पर पहुंच गया। कई शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने पर सांस की परेशानी ज्यादा बढ़ती है। ऐसे में पराली के धुएं ने राजधानी की आबोहवा को ज्यादा दमघोंटू बना दिया है।
कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम
दूसरी ओर दिल्ली में हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे के कारण न्यूनतम दृश्यता कम रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 429 रहा जो गंभीर श्रेणी में है। इसके एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 417 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 12 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।
प्रदूषण में धुएं की कितनी भागीदारी?
आनंद विहार सहित नौ जगहों पर एयर इंडेक्स है 450 से अधिक दर्ज किया गया। बवाना में एयर इंडेक्स 471 पहुंच गया। प्रदूषण में पराली के धुएं की भागीदारी अभी सबसे ज्यादा है बनी हुई है।
प्रदूषण में धुएं की भागीदारी 40 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। बवाना, अशोक विहार, आनंद विहार सहित कई इलाकों में पीएम 2.5 व पीएम 10 का अधिकतम स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया।बवाना में पीएम 2.5 का औसत स्तर 471 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम 10 का औसत स्तर 426 रहा। अशोक विहार में पीएम 2.5 का औसत स्तर 466 और पीएम 10 का औसत स्तर 425 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। आनंद विहार में पीएम 2.5 का औसत स्तर 452 व पीएम 10 का औसत स्तर 454 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।