Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में H3N2 फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, संभावित स्थिति से निपटने के लिए LG और CM ने की बैठक

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 07:42 AM (IST)

    दिल्ली में H3N2 फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। संभावित स्थिति से निपटने को लेकर एक बैठक का आयोजित की गई। बैठक में शामिल सीएम केजरीवाल और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत की मौजूदगी में एच3एन2 फ्लू एच1एन1 फ्लू और कोविड 19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई।

    Hero Image
    दिल्ली में H3N2 फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने शनिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक ली। बैठक में शामिल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत की मौजूदगी में एच3एन2 फ्लू, एच1एन1 फ्लू और कोविड 19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। वहीं तुर्किए व सीरिया में आए भूकंप के मद्देनजर दिल्ली की तैयारियों पर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलजी ने संभावित स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है और इस आशय की तैयारी आज से ही शुरू कर दी जानी चाहिए।

    एलजी ने कहा कि हम शहर में आग, जल जमाव और अचानक बाढ़ जैसी अन्य आपदाओं के प्रति संवेदनशील है। हमने देखा है कि पिछले दो वर्षों के दौरान डीडीएमए ने महामारी की अवधि को संभाला था। मुझे उम्मीद है कि हमने उस अवधि से सबक सीखा होगा और ऐसी आपदाओं से निपटने में अपने प्रतिक्रिया तंत्र को बेहतर बनाने का प्रयास किया होगा। एच3एन2 फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। हमें चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

    एलजी ने भूकंप से बचाव के लिए होने वाले उपायों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के बारे में पूर्व में कोई संकेत नहीं मिलता है। संभावित स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने स्कूलों, अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों और पुरानी दिल्ली के इलाकों में भूकंप प्रतिरोधी भवन कोड के अनुसार रेट्रोफिटिंग के लिए कहा।

    निर्देशों के मुख्य बिन्दु

    • निर्माण गतिविधियों, स्कूल शिक्षा प्रणाली, आरडब्ल्यूए, सरकारी विभाग सहित हमारे सभी दृष्टिकोणों में आपदा न्यूनीकरण को मुख्य धारा में शामिल किया जाना चाहिए ताकि आपदा प्रबंधन में बेहतर ढंग से काम हो सके।
    • किसी भी आपदा से निपटने के लिए बुनियादी जानकारी के बारे में प्रत्येक निवासी को जागरूक करने के लिए नियमित आधार पर बड़े पैमाने पर शिविर शुरू किए जाएं।
    • नियमित प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा प्रबंधन टीमों की क्षमता में वृद्धि की जाए।
    • आपदाओं के दौरान कुशलतापूर्वक अपने कार्यों को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाए।

    सीएम ने भी दिया रेट्रोफिटिंग पर जोर

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपदा व उसके प्रभावों के संबंध में समय-समय पर गठित विभिन्न समितियों की सभी रिपोर्टों को संकलित और सारणीबद्ध करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही कहा कि दिल्ली सचिवालय और पुलिस मुख्यालय जैसे सरकारी कार्यालयों को रेट्रोफिटिंग के माध्यम से भूकंप प्रतिरोधी बनाने की आवश्यकता है।