Move to Jagran APP

Delhi Metro के फेज चार कॉरिडोर के लिए पहली ट्रेन पहुंची दिल्ली, DMRC ने जारी की तस्वीरें

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के लिए पहली मेट्रो ट्रेन दिल्ली पहुंच गई है। इस चरण में कुल पांच कॉरिडोर बनेंगे जिसमें से तीन का निर्माण कार्य चल रहा है। 12.31 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो कॉरिडोर का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मार्च तक इस कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है। आप भी तस्वीरें देखिए।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 15 Nov 2024 10:16 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के लिए पहली मेट्रो ट्रेन भी दिल्ली पहुंच गई है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस चरण के लिए पहली मेट्रो ट्रेन भी दिल्ली पहुंच गई है। इस चरण में कुल पांच कॉरिडोर बनेंगे, जिसमें से तीन का निर्माण कार्य चल रहा है। 12.31 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो कॉरिडोर का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मार्च तक इस कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है।

मेट्रो के चौथे चरण के अंतर्गत पांच अलग-अलग कॉरिडोर पर 86 किलोमीटर नई लाइन बनेगी। इनमें से जनकपुरी पश्चिम- आरके आश्रम मार्ग, मजलिस पार्क- मौजपुर और एरोसिटी- तुगलकाबाद निर्माणाधीन हैं। अन्य दो नए कॉरिडोर लाजपत नगर- साकेत जी ब्लाक और इंद्रप्रस्थ - इंद्रलोक की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इस चरण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने 52 ट्रेन सेट (312 मेट्रो कोच) खरीदने के लिए एल्सटाम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड से समझौता किया है। छह कोच का पहली ट्रेन मुकुंदपुर डिपो में पहुंच गई है। आने वाले दिनों में इसका परीक्षण किया जाएगा।

सभी ट्रेन सेट चालक रहित परिचालन के लिए अनुकूल

डीएमआरसी का कहना है कि 312 कोच में से 144 कोच (24 ट्रेन) मजेंटा लाइन के विस्तारित खंड जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग के लिए और 90 कोच (15 ट्रेन) पिंक लाइन के विस्तारित खंड मजलिस पार्क से मौजपुर के लिए आवंटित किए गए हैं। शेष 78 कोच (13 ट्रेन) तुगलकाबाद से दिल्ली एरोसिटी कॉरिडोर के लिए हैं। ये सभी ट्रेन सेट चालक रहित परिचालन के लिए अनुकूल होंगे। इनकी अधिकतम गति 95 किमी प्रति घंटे तक की होगी।

चार, छह और आठ कोच वाली लगभग 350 मेट्रो ट्रेनें

दिल्ली मेट्रो का इस समय 391 किलोमीटर का नेटवर्क (नोएडा-ग्रेटर नोएडा कारिडोर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम सहित) है। इसके 286 मेट्रो स्टेशन के साथ नेटवर्क पर संचालित होती है। चार, छह और आठ कोच के संयोजन वाली लगभग 350 मेट्रो ट्रेनें चलती हैं। भारत में पहली बार चालक रहित मेट्रो परिचालन दिसंबर 2020 में मजेंटा लाइन पर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर शुरू किया गया था। नवंबर 2021 में पिंक लाइन पर भी चालक रहित सेवा का विस्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- आतिशी सरकार ने प्रकाश पर्व पर दिल्लीवासियों को दी खुशखबरी, Delhi Metro के इस लाइन के विस्तार की दी जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।