Move to Jagran APP

बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली में 25 फरवरी तक बदली दफ्तरों की टाइमिंग, LG ने तत्काल लागू करने के दिए निर्देश

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एलजी वीके सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 25 फरवरी तक दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के सभी कार्यालयों की टाइमिंग में बदलाव किया है। नई टाइमिंग के अनुसार दिल्ली नगर निगम के कार्यालय सुबह 830 बजे से शाम 500 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 1000 बजे से शाम 630 बजे तक खुलेंगे।

By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:56 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के एलजी ने 25 फरवरी 2025 तक सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव के दिए निर्देश।
एएनआई, नई दिल्ली। सर्दियों के महीनों में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच जाता है। वहीं, राजधानी में ग्रेप-4 के प्रतिबंध लागू है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत उठाए गए कदमों के रूप में एलजी वीके सक्सेना ने दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव किया है। एलजी ने दफ्तरों में कामकाज की टाइमिंग को 28 फरवरी 2025 तक दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के अंदर आनेवाले सभी कार्यालयों में प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। 

एलजी के आदेशानुसार नई टाइमिंग

  • दिल्ली नगर निगम के कार्यालय: सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक। 
  • दिल्ली सरकार के कार्यालय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक।

केंद्रीय सचिवालय सेवा ने वर्क फ्रॉम होम की मांग की

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में चिंताजनक गिरावट को देखते हुए केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक निकाय ने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने, अलग-अलग काम के घंटे करने और वायु शोधक यंत्र की मांग की।

खराब वायु गुणवत्ता के कर्मचारियों पर पड़ रहा असर

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव को लिखे एक पत्र में एसोसिएशन ने कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण कार्यस्थल पर कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी पर भी असर पड़ा है और कर्मचारियों को श्वसन संबंधी समस्याएं, आंखों में जलन, थकान और सामान्य असुविधा जैसे लक्षणों का अनुभव हो रहा है।

लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही: फेडरेशन

सीएसएस फोरम के पत्र में कहा गया है, "सभी की भलाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपाय करना अनिवार्य हो गया है, खासकर सरकारी सेवाओं में लगे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।" इसमें कहा गया है कि लगातार खतरनाक वायु गुणवत्ता के संपर्क में रहने से कर्मचारियों और उनके परिवारों में श्वसन संबंधी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में वृद्धि हो रही है। सीएसएस फोरम ने कहा, "खराब वायु गुणवत्ता के कारण होने वाली असुविधा कार्यबल की दक्षता और उत्पादकता प्रभावित कर रही है।"

दिल्ली में कई जगहों पर लगेंगे एंटी स्मॉग सिस्टम: एलजी सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने द्वारका क्षेत्र में स्थापित एंटी-स्मॉग सिस्टम का निरीक्षण किया। एलजी सक्सेना ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। लोग काफी परेशान हैं। डीडीए ने एक बेहद सफल प्रयोग किया है। यहां करीब 550 मीटर में बिजली के खंभों पर एंटी-स्मॉग मिस्ट सिस्टम लगाया गया है। अभी तक 3-4 दिन की टेस्टिंग में मुझे बताया गया है कि यहां करीब 20% प्रदूषण कम हुआ है। अभी 550 मीटर का पैच है। मैं इसे 4 और जगहों पर विस्तार करने जा रहा हूं। धीरे-धीरे पूरी दिल्ली में ऐसे सिस्टम लगाने की कोशिश की जाएगी तो दिल्ली के प्रदूषण में काफी फर्क आ सकता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डॉक्टर ने चेताया, घर से बाहर निकलना हो सकता है खतरनाक; पढ़ें बचाव के उपाय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।