Move to Jagran APP

दिल्ली की नारकोटिक्स सेल ने पकड़ी 1.5 करोड़ की हेरोइन, महिला और उसके दो साथी गिरफ्तार

दिल्ली की नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ रुपये कीमत की 578 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इस मामले में एक महिला समेत तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान नीलोफर उर्फ नीलो मोहम्मद साकिर और मोहम्मद उर्फ शमशाद के रूप में हुई है। पुलिस पूरे गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है।

By shamse alam Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 20 Nov 2024 10:40 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स की गिरफ्त में तस्कर।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला के नारकोटिक्स सेल (Narcotics Cell) ने एक ड्रग तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत तीन ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस (Delhi Police) ने करीब 1.5 करोड़ रुपये कीमत की 578 ग्राम हेरोइन बरामद की है। टीम अब इसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुट गई है।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि 13 नवंबर को जिले की नारकोटिक्स सेल को हेरोइन तस्करी को लेकर जानकारी मिली। आरोपित को पकड़ने के एक टीम बनाई गई।

महिला तस्कर को भी पकड़ा

गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बवाना जेजे कॉलोनी में छापामारी के बाद महिला तस्कर नीलोफर उर्फ नीलो को पकड़ लिया। इसके कब्जे से टीम ने 260 ग्राम हेरोइन बरामद (Heroin) की गई। इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

साकिर ने बताया किससे खरीदी थी हेरोइन

वहीं, आरोपी नीलोफर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने बरामद हेरोइन को मोहम्मद साकिर से खरीदी थी। आरोपी महिला ने साकिर का पता भी बताया, जिसके बाद टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर 14 नवंबर को नरेला औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपित मोहम्मद साकिर को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए देता था एक हजार

पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह एक ग्राहक तक ड्रग पहुंचाने के एवज में एक हजार रुपये लेता है। टीम को बताया कि बरामद हेरोइन मोहम्मद उर्फ शमशाद नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। दोनों आरोपियों का पीसी रिमांड अदालत से लिया गया है।

शमशाद को किया गिरफ्तार

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बवाना जेजे कॉलोनी में छापेमारी कर तीसरे आरोपी मोहम्मद उर्फ शमशाद को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से 1.25 करोड़ रुपये की 268 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब इनसे पूछताछ कर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं, पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।