डॉन बनना चाहता था कॉन्स्टेबल किरणपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रॉकी, दोस्तों के साथ करता था लूटपाट
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में सिपाही किरणपाल की हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राधव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। रॉकी ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल और चाकू के साथ कई वीडियो अपलोड किए थे। शुक्रवार रात को रॉकी लूटपाट के इरादे से दोस्तों के साथ निकला था और उसने सिपाही को चाकू मार दिया था। पुलिस ने रॉकी के एक साथी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी में शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान सिपाही किरणपाल की चाकू मारकर हत्या करने वाले बदमाश रॉकी उर्फ राधव को स्पेशल सेल ने शनिवार रात गोविंदपुरी इलाके में ही मुठभेड़ में मार गिराया। रात 12 बजे सेल की टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तब उसने पुलिस पार्टी पर पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इसने पांच राउंड फायरिंग की जिनमें एक गोली सब इंस्पेक्टर आदेश के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी पांच राउंड फायरिंग की जिनमें एक गोली बदमाश की छाती में लग जाने से वह घायल हो गया। उपचार के लिए मजीठिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंस्टाग्राम पर पिस्टल और चाकू का पोस्ट करता था वीडियो
पुलिस का कहना है कि यह डॉन बनना चाहता था। इसने इंस्टाग्राम पर पिस्टल और चाकू लेकर कई सारे वीडियो अपलोड कर रखा है। घटना वाली रात इसी ने सिपाही को चाकू मारा था। शुक्रवार रात रॉकी लूटपाट करने के मकसद से तुषार , दीपक और एक अन्य के साथ स्कूटी से निकला था। सिपाही को चाकू मारने से पहने रॉकी ने दो अन्य लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। उसकी कॉल आने के बाद सिपाही किरणपाल और सुनील इलाके में बदमाशों को ढूंढने के लिए निकला था।आरोपी दीपक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रास्ते से सुनील किसी कारणवश लौटकर पुलिस चौकी आ गया था। किरणपाल द्वारा हंगामे वाले घटनास्थल पर पहुंचने पर जब उसकी बदमाशों से बहस शुरू होने लगी तभी रॉकी ने चाकू निकाल किरणपाल पर वार करना शुरू कर दिया था। बुरी तरह जख्मी करने के बाद चारों सिपाही को मौके पर उन्हें छोड़कर भाग गए थे। दीपक को क्राइम ब्रांच ने शनिवार को ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। अब तुषार और एक अन्य की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या मामले का मुख्य आरोपी ढेर, स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में मार गिराया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।