Move to Jagran APP

500 से ज्यादा लग्जरी कार चोरी, पलक झपकते ही उड़ा देते थे वाहन; पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के दो सदस्य

दक्षिणी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अभी तक 500 से ज्यादा लग्जरी कारों को चोरी कर चुका है। पुलिस की जांच में पता चला कि इस गिरोह के सदस्य दिल्ली से लग्जरी कार चोरी करके पूर्वोत्तर के राज्यों में बेच रहे थे। पुलिस की जांच में और भी कई बड़े राज खुले हैं।

By shani sharma Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। कार चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह के सदस्य दिल्ली-एनसीआर से अभी तक 500 से ज्यादा कार चोरी कर चुके थे। गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि पलक झपकते ही कार को उड़ा ले जाते थे। 

वहीं, पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की तो आरोपियों ने कई बड़े राज खोले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया किया कैसे कार चोरी करते थे और फिर उन्हें कहां बेचा जाता था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूर्वोत्तर राज्य में बेचते थे कार

दक्षिणी जिला पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह 500 से ज्यादा लग्जरी कार चोरी कर पूर्वोत्तर के राज्य में बेच चुका है।

पुलिस की जांच में हुई आरोपियों की पहचान

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के संभल स्थित मिया सराय निवासी बुरहान उर्फ मुल्ला उर्फ मौलाना उर्फ सिकंदर और संभल के हिंदुपुरा खेड़ा निवासी सिकंदर रहमान के रूप में हुई है। बुरहान संभल थाने का घोषित अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में 15 और सिकंदर रहमान पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दो देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद

पुलिस ने इनसे चोरी की दो कार, दो देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह दिल्ली से लग्जरी कार चोरी कर पूर्वोत्तर के राज्यों में बेच रहा है। इस गिरोह में कई राज्य के आरोपित शामिल हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संगम विहार से गिरोह के सरगना

चोरी की कार में घूम रहा था आरोपी

बुरहान उर्फ मुल्ला बुरहान को गिरफ्तार किया। आरोपित चोरी की कार में घूम रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। फिर उसकी निशानदेही पर सिकंदर रहमान को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- साइबर ठगी के इन 14 तरीकों से रहें सावधान! पलक झपकते ही खाली हो सकता है अकाउंट; क्‍या हैं बचने के उपाय? 

दिल्ली-एसनीआर से कर चुके थे 500 से ज्यादा कार चोरी

वहीं, पुलिस की पूछताछ में शातिर आरोपितों ने बताया है कि उनका गिरोह दिल्ली-एनसीआर से 500 से ज्यादा कार चोरी कर चुका है। वह कार चोरी करने के बाद उन्हें मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में बेच देते थे। इन जगहों पर ही गिरोह के बदमाश सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें- टीचर ने छात्र के साथ किया ऐसा काम... दंग रह गए सभी, कोर्ट ने सुनाई 30 साल की सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।