Delhi News: प्रॉपर्टी डीलर से गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर 50 लाख की मांगी रंगदारी, जांच में निकला पड़ोसी
दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित को धमकी भरी चिट्ठी और फोन कॉल से डराया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों में से एक पीड़ित का पड़ोसी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फोन कर पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को काल कर धमकी दी है कि अगर यह रकम नहीं दी, तो वे उन्हें गोली मार देगा। इस कॉल के बाद से ही पीड़ित परिवार खौफ में है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
उत्तरी-पश्चिमी जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात में एक आरोपी पीड़ित के पड़ोस में रहने वाला भी है। जिसने गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर पीड़ित को पहले धमकी भरी चिट्ठी भेजी। फिर कॉल कर धमकी दिलवाई।
पुलिस कर रही पूछताछ
प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देने के लिए जिसके नाम से सिम कार्ड लिया गया और जिस व्यक्ति ने चिठ्ठी भेजवाई है, उन दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति का भी नाम सामने आ रहा है। इससे पूछताछ के बाद ही मामले में उसकी भूमिका का पता चल पाएगा।फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित प्रापर्टी डीलर अपने परिवार के साथ परमानंद कॉलोनी में रहते हैं। दीपावाली से पहले उनके पास एक धमकी भरी चिट्ठी आई थी। जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।
चिट्ठी के पीछे था लॉरेंस का नाम
चिट्ठी के पीछे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखा था। लेकिन बीते 13 नवंबर को पीड़ित के पास अज्ञात नंबर से काल आई। कालर ने उन्हें रुपये नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी दी इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई।टीम ने रंगदारी के लिए भेजी गई चिठ्ठी वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वहीं, जिस नंबर से धमकी भरी काल आई थी, उसे टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया गया। जिसके बाद इन दोनों आरोपितों को पकड़ा जा सका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।