Move to Jagran APP

दिल्ली में परिवहन विभाग की सख्ती; नहीं है पीयूसीसी तो बनवा लें, अन्यथा 10 हजार के चालान के लिए रहें तैयार

दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। बिना प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र वाले वाहनों पर अब 10 हजार रुपये तक का चालान किया जाएगा। विभाग ने अपनी प्रवर्तन विंग को मजबूत किया है और सड़कों पर 84 टीमें तैनात की। ये टीमें बिना पीयूसी वाले वाहनों के साथ ही उम्र पूरी कर चुके पेट्रोल-डीजल वाहनों पर भी कार्रवाई करेंगी।

By V K Shukla Edited By: Sonu Suman Updated: Tue, 22 Oct 2024 01:43 PM (IST)
Hero Image
बिना पीयूसी प्रमाणपत्र वाले वाहनों पर अब 10 हजार रुपये तक का चालान।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।