दिल्ली-NCR में छठ महापर्व की धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महोत्सव; देखें खास तस्वीरें
Chhath Puja 2024 आज यानी शुक्रवार को छठ महापर्व का आखिरी दिन है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ महोत्सव का समापन किया। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने इस पल को अपने मोबाइल में भी कैद किया है। आगे तस्वीरों में देखिए छठ पर्व धूम कैसी रही।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Chhath Puja 2024 छठ महापर्व का आज यानी शुक्रवार को समापन हो गया है। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ महोत्सव का समापन किया। वहीं, फरीदाबाद में औद्योगिक नगरी में शुक्रवार को 36 घंटे के निर्जला व्रत के समापन पर विभिन्न घाटों पर खूब रौनक रही। भोर में ही लोग घाटों पर एकत्र हो गए थे।
(उगते सूर्य को अर्घ्य देती महिला। जागरण फोटो)
कई घाट दीयों की रोशनी से जगमग किए गए थे। लोगों को सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इसके बाद व्रत के समापन पर ठेकुआ का प्रसाद बांटा गया। ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटी के साथ ही कई जगह छठ के समापन की धूम रही। आरपीएस सवाना सोसायटी के साथ ही एनआईटी में भोजपुरी अवध समाज की ओर से बड़ा आयोजन किया गया था।
(आज हुआ छठ महापर्व का समापन। जागरण फोटो)साहिबाबाद के बरानंदी घाट पर शुक्रवार सुबह श्रद्धालु पहुंचे और पूजा कर छठ महापर्व का समापन किया। उधर, साहिबाबाद में हरनंदी और हिंडन नदी पर श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने जाते पहुंचे।(महिला सुहागिन को सिंदूर लगाते हुए। जागरण फोटो)
वहीं, नोएडा सेक्टर 71 स्थित घाट पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन किया। आईटीओ स्थित यमुना किनारे छठ घाट पर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान छठ घाट पर एनडीआरएफ की टीम तैनात रही।(छठ घाट पर पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। जागरण फोटो)
उधर, सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बने घाट पर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद इस महापर्व का समापन किया। वहीं, हिंडन छठ घाट पर दैनिक जागरण द्वारा चाय का स्टॉल लगाया गया। शिप्रा सनसिटी में भी दैनिक जागरण द्वारा के चाय का स्टॉल लगाया गया।(यमुना में सफेद झाग के बीच पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। जागरण फोटो)
मंडावली में छठ घाट पर शुक्रवार श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। उधर, खोड़ा के हिंडन छठ घाट पर भी श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन किया।(एनसीआर में धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व। जागरण फोटो)रेवाड़ी में 6.38 मिनट से अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हुआ। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच मंगलगीतों से पूजा स्थल सराबोर रहा। रेवाड़ी के कोनसिवास रोड पर छठ पूजा के अंतिम दिन पानी में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया। पूर्वांचल छठ पूजा समिति द्वारा कृत्रिम घाट पर श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना की। वहीं, सेक्टर एक रेवाड़ी में भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन किया। इस दौरान भजन की गूंज के बीच आतिशबाजी का रोमांच रहा।
(छठ महापर्व पर पूजा अर्चना करती महिलाएं। जागरण फोटो)नई अनाजमंडी रेवाड़ी में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में पूजा, आराधना और उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने व्रत का समापन किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी के झील पार्क में छठ पूजा करते व्रती।
(व्रत समापन करती महिलाएं। जागरण फोटो)गुरुग्राम के सेक्टर 5 स्थित छठ घाट पर बने सरोवर में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन किया। विजय विहार में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना की।
(उगते सूरज को अर्घ्य देती महिलाएं। जागरण फोटो)उधर, गुरुग्राम के सेक्टर 5 के छठ घाट पर महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर अपने व्रत का समापन किया। नोएडा के ओखला बैराज के पास यमुना में श्रद्धालुओं ने छठ पूजा की और अपने व्रत का समापन किया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोल चक्कर के पास छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। दिल्ली में यमुना में छठ पूजा पर प्रतिबंध है और श्रद्धालु नोएडा में यमुना के उसी प्रदूषित पानी में खड़े होकर व्रती सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं।(धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व। जागरण फोटो)
रेवाड़ी हुडा बाईपास के निकट पंडित भगवत शर्मा चौक के पास बनाए गए कृत्रिम घाट पर श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य की पूजा की और अपने व्रत का समापन किया। वहीं, इस दौरान गुरुग्राम के छठ घाट पर व्रत धारी महिलाएं सुहागिन महिला को सिंदूर लगाती नजर आईं। गुरुग्राम के सेक्टर 5 की छठ घाट पर इस यादगार पल को एक सुहागिन अपने मोबाइल कैमरे में कैद करती दिखाई दी।बाहरी दिल्ली के विजय विहार में भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया। गुरुग्राम के 4/5 चौक पर बने छठ घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।(उगते हुए सूर्य को जल देते श्रद्धालु। जागरण फोटो)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।