Move to Jagran APP

Bomb Threat to Flights: सात विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, अमेरिका और सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट भी शामिल

Flights Bomb Threat मुंबई से आने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सोमवार को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद मंगलवार को भी सात और फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई जो फर्जी निकली है। यह धमकियां सोशल साइट एक्स के जरिए दी गईं। एक एयर इंडिया फ्लाइट जो शिकागो जा रही थी उसे धमकी मिलने के बाद कनाडा डाइवर्ट कर दिया थाय़

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 15 Oct 2024 10:08 PM (IST)
Hero Image
चार फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, अमेरिका जाने वाला एक विमान भी शामिल।

पीटीआई, नई दिल्ली। देश में सात विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी सोशल मीडिया साइट एक्स से मिली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न हवाई अड्डों पर आतंकवाद विरोधी अभ्यास शुरू कर दिया। हालांकि यह धमकी फर्जी निकली। जांच एजेंसियों ने इसके बारे में जानकारी दी है।

एक्स हैंडल ने दावा किया था कि इन विमानों में बम रखे गए हैं। उसने एयरलाइन और पुलिस हैंडल को टैग किया था। इससे पहले सोमवार को भी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इन विमानों को मिली धमकी

जयपुर से बेंगलुरु होते हुए अयोध्या जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (IX765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट विमान (SG116), बागडोगरा से बेंगलुरु तक अकासा एयर की उड़ान (QP 1373), दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान (6E 98), एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान (9I 650) और मदुरै से सिंगापुर तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX 684) की फ्लाइट थी।

— ANI (@ANI) October 15, 2024

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या जाने वाले विमान को बम से उड़ाने की धमकी पर कहा कि कुछ अन्य एयरलाइंस के विमानों के साथ एक असत्यापित सोशल मीडिया हैंडल से धमकी मिली। इसके बाद बम निरोधक कमेटी के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए। फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इसके बाद विमान को सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।

— ANI (@ANI) October 15, 2024

एयर इंडिया ने क्या कहा?

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने कहा कि 15 अक्टूबर को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली AI127 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसे एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया था। जांच के बाद फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम की सूचना फर्जी निकली।

सोमवार को भी मिली थी धमकी

इससे पहले सोमवार को मुंबई से आने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकी मिली थी, जो फर्जी निकली। अब दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोशल साइट एक्स के जरिए चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन क्रू को परेशानी हुई।

ये भी पढ़ें- Air India Bomb Threat: तो नाबालिग ने दी थी एयर इंडिया विमान को बम से उड़ाने की धमकी! मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक को पकड़ा

सभी फ्लाइट्स की हुई लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की अयोध्या हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की गई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार स्पाइसजेट और अकासा एयर के विमान उतर चुके हैं। दिल्ली से शिकागो जाने वाली इयर इंडिया फ्लाइट को सुरक्षा जांच के लिए कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। सभी मामलों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इन धमकियों के पीछे व्यक्ति या लोगों का पता लगाने के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की मदद मांगी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।