दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जुआ रैकेट का किया भंड़ाफोड़; 20 लोग गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने कालकाजी में जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 3.84 लाख रुपये और 27 मोबाइल फोन जब्त किए। जांच में पता चला कि खानपुर निवासी अमित इस जुआ रैकेट का सरगना है जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने कालकाजी में चल रहे एक जुए के रैकेट का भंडाफोड़ कर सरगना सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दांव पर लगे 3.84 लाख रुपये व 27 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान जुआघर का संचालक खानपुर निवासी अमित, प्रकाश, संतोष, लाला राम, सचिन, रिंकी, अकरम, नीरज, अनिल, अमित, अलताफ, मनोज, अजीत, आशीष, अरुण, विनोद, अरविंद, अमित, संतोष कुमार, जय भगवान और संजय के रूप में हुई हैं।
पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को कालकाजी इलाके में चल रहे संगठित अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस को 17 सितंबर को सूचना मिली कि कालकाजी इलाके में एक जुआ रैकेट चल रहा है।
सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर राजेन्द्र डागर की देखरेख में पुलिस टीम ने जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस टीम ने मौके पर जुआ खेलते 20 लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर मौके से दांव पर लगे 3.84 लाख रुपये, 27 मोबाइल के अलावा ताश की 20 गड्डियां मिली।
पूछताछ में पता चला कि खानपुर निवासी अमित इस जुआ रैकेट का सरगना है। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।