Delhi News: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्गों को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा; महिला की दर्दनाक मौत
दिल्ली के बिंदापुर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्गों को टक्कर मार दी। हादसे में 64 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 70 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गए। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार की पहचान कर ली है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बिंदापुर थाना इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्गों को टक्कर मार दी और उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घायल लोगों को तड़पता हुआ छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।
हादसे में 64 वर्षीय महिला की मौत हो गई है और 70 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गए। महिला की पहचान विकास विहार की कमलेश के रूप में हुई है।
कार की हुई पहचान
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने कार की पहचान कर ली है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।सुबह तड़के हुई घटना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजकर तीन मिनट पर बिंदापुर थाना पुलिस को उत्तम नगर टर्मिनल के सामने कार द्वारा दुर्घटना की जानकारी मिली थी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
सड़क पार कर रहे थे तीन लोग
पुलिसकर्मी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल गए तो पता लगा कि बुजुर्ग महिला कमलेश की मौत हो गई है। एक बुजुर्ग पुरुष को माता चानन देवी अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शी राजो देवी ने बताया कि वह कमलेश और बुजुर्ग के साथ उत्तम नगर टर्मिनल के सामने सड़क पार कर रही थी।ये भी पढ़ें- Delhi Fire: विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा तफरी
तेज रफ्तार में थी कार
इस दौरान चालक कार को तेजी और लापरवाही से चलता हुआ जनकपुरी की ओर से आया और महिलाओं और एक पुरुषों को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। पुलिस ने कार की पहचान कर ली है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।