'दिल्ली के लैंडफिल साइट के कर्मचारियों को मिलेगी 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि', केंद्रीय मंत्री का एलान
प्रधानमंत्री मोदी की जन्मतिथि पर मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के लैंडफिल कर्मचारियों को दिवाली पर प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। भलस्वा लैंडफिल साइट को अगले साल 2 अक्टूबर तक साफ़ करने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी जिम्मेदारी स्वयं मंत्री ने ली है। उन्होंने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में उनका योगदान महत्वपूर्ण है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म तिथि पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने दो महत्वपूर्ण घोषणा कीं। पहली, दिल्ली के तीनों लैंडफिल साइट पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को दिवाली पर पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही कर्मचारियों के मुफ्त स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाएगी। दूसरी, भलस्वा लैंडफिल साइट की सफाई की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए अगले वर्ष दो अक्टूबर तक पूर्ण रूप से पुराने कचरे का निष्तारण कर दिया जाएगा।
बुधवार को सेवा पखवाड़े के अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल ने दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद व नगर निगम महापौर व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया और पुराने कचरे के निस्तारण के कार्य का निरीक्षण किया। कचरा निस्तारण के कार्य से संबंधित प्रस्तुति भी देखी। केंद्रीय मंत्री समेत सभी ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 1470 पुराने कचरे के डंप चिन्हित किए गए हैं, इनमें दिल्ली में भलस्वा,गाजीपुर एवं ओखला में तीन लैंडफिल साइट हैं। इन तीनों लैंडफिल साइट को निस्तारित करने की जिम्मेदारी मैंने ली है। भलस्वा लैंडफिल साइट पर कार्य करने के लिए डीडीए को साझीदार बनाया गया है।
उन्होंने लैंडफिल साइट पर कार्य कर रहे निगम कर्मचारियों, कचरा निस्तारण में कार्यरत कंपनी के कर्मचारियों, कूड़ा गाड़ी के ड्राइवरों के कार्यों की सराहना की और सभी कर्मियों को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे तथा इनकी स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान में अपनी लगन और कड़ी मेहनत से योगदान देने वाले इन सभी कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान ही हमारी सच्ची सेवा है।
उन्होंने बताया कि बायो रेमेडिएशन के बाद भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगभग 25 एकड़ भूमि खाली हुई है जिसमें से पांच एकड़ पर बेंबू गार्डन एवं बाकी 20 एकड़ भूमि पर स्वच्छता से संबंधित मशीनरी लगी है। उन्होंने कहा कि अभी तक ताजा कचरा एवं पुराना कचरा एक ही जगह पर निस्तारित किया जा रहा था, लेकिन अब निर्णय लिया है कि ताजा कचरा अलग से निस्तारित किया जाएगा। भलस्वा लैंडफिल साइट पर जमा 45 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे को अगले वर्ष दो अक्टूबर से पहले निस्तारित करके खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य की निगरानी वे स्वयं करेंगे।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली को कूड़े के पहाड़ से स्वच्छ राजधानी की ओर बनाने का दिल्ली सरकार का संकल्प तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह, उपमहापौर जयभगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, उपाध्यक्ष सुंदर सिंह, नेता सदन प्रवेश वाही के अलावा गुलाब सिंह, संदीप कपूर, निगमायुक्त अश्वनी कुमार, अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।