Delhi-NCR Air Pollution: 300 से ज्यादा उड़ानें हुईं प्रभावित, हवा में चक्कर काटते रहे विमान; फ्लाइट्स पर पड़ी कोहरे की मार
Delhi Airport दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को घने कोहरे के कारण उड़ानों पर भारी असर पड़ा। करीब 300 उड़ानें अपने तय समय से न्यूनतम आधे घंटे के विलंब से या तो रवाना हुई या फिर पहुंची। सुबह के समय 11 उड़ानों को डाइवर्ट किया गया जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं। आगमन में भी विलंब की स्थिति रही लेकिन प्रस्थान के मुकाबले काफी कम।
गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। Flights Divert: नई दिल्ली से जुड़ी उडा़नों पर सोमवार पूरे दिन घने कोहरे का असर साफ देखा गया। आलम यह रहा कि करीब 300 उड़ानें अपने तय समय से न्यूनतम आधे घंटे के विलंब से या तो रवाना हुई या फिर पहुंची।
सबसे बुरा हाल सुबह तब देखा गया, जब अलग-अलग दिशाओं से नई दिल्ली के आसमान में लैडिंग की तैयारी कर रहे विमानों को डाइवर्ट कर जयपुर व लखनऊ में लैंडिंग के निर्देश दिए गए। सुबह पौने नौ बजे से सवा तीन बजे के बीच एक के बाद एक 11 उड़ानों को डाइवर्ट किया गया, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं।
प्रस्थान में औसतन 51 मिनट का विलंब
आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) से प्रस्थान की उड़ानों में औसतन 51 मिनट विलंब की स्थिति रही। पिछले सात दिनों से इसकी तुलना करें तो यह औसत अन्य दिनों के मुकाबले सर्वाधिक है। आगमन में भी विलंब की स्थिति रही, लेकिन आगमन में प्रस्थान के मुकाबले काफी कम विलंब रहा।औसत विलंब करीब पांच मिनट का दर्ज किया गया। आमतौर पर आगमन में विलंब की स्थिति बहुत ही कम देखी जाती है। ऐसे में यह औसत भी काफी अधिक माना जाएगा।
वॉशिंगटन व पेरिस से आ रही उड़ानों को करना पड़ा डाइवर्ट
सुबह जिन 11 उड़ानों में 10 उड़ानों को जयपुर के लिए डाइवर्ट किया गया, उनमें एयर इंडिया (Air India) की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। इनमें एक वॉशिंगटन तो दूसरी पेरिस से आ रही थी। डाइवर्जन के बाद मौसम सही होने पर इन्हें जयपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया।डाइवर्ट की गई अन्य उड़ानों में एयर इंडिया की ही अहमदाबाद, इंदौर, बंगलुरु, पुणे, धर्मशाला, वियजवाड़ा की उड़ानें शामिल रहीं। साथ ही स्पाइसजेट (SpiceJet) की बंगलुरु व अकासा (Akasa) की पुणे से आ रही उड़ान को भी डाइवर्ट किया गया। एक अन्य जिसे डाइवर्ट किया गया, वह अकासा की मुंबई से आ रही उड़ान थी। इसे लखनऊ डाइवर्ट करना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।