'लापरवाही इतनी कि मीटिंग में कोई नहीं पहुंचा', गोपाल राय ने बैठक स्थगित करते हुए फोड़ा अधिकारियों पर ठीकरा
गोपाल राय ने कहा दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ने के बाद हमने GRAP-IV को लागू करने के लिए दोपहर 12 बजे संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। लेकिन लापरवाही इतनी है कि प्रदूषण स्तर इतने खतरनाक स्तर तक बढ़ने के बावजूद बैठक में कोई भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में ग्रेप 4 के नियमों को प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर प्रस्तावित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विभिन्न विभागों के अधिकारियों की लापरवाही है कि मीटिंग में कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचे। उन्होंने दोपहर 12 बजे की बैठक को बाद के लिए स्थगित कर दिया।
गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ने के बाद हमने GRAP-IV को लागू करने के लिए दोपहर 12 बजे संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। लेकिन लापरवाही इतनी है कि प्रदूषण स्तर इतने खतरनाक स्तर तक बढ़ने के बावजूद बैठक में कोई भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा।" उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया।
दोपहर 3 बजे की बैठक के लिए भेजा नोटिस
उन्होंने आगे कहा, "बैठक में न तो परिवहन आयुक्त, न ही एमसीडी आयुक्त, न ही प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, न ही विशेष आयुक्त यातायात या विभिन्न बैठकों के महत्वपूर्ण विभागाध्यक्ष पहुंचे। इसलिए हमें बैठक रद्द करनी पड़ी। हमने इन अधिकारियों को एक बार फिर दोपहर 3 बजे की बैठक के लिए नोटिस भेजा है।"दिल्ली हवाईअड्डे ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच, प्रतिकूल मौसम और धुंध होने की वजह से कम दृश्यता के हालात उत्पन्न हो गए। इस कारण राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली ग्यारह उड़ानों को सोमवार को विभिन्न शहरों में बदल दिया गया। इन उड़ानों को 'कैप्टन मिनिमा' संचालन प्रक्रियाओं के तहत डायवर्ट किया गया, जो न्यूनतम ऑपरेटिंग मानकों को दर्शाता है। दिल्ली हवाई अड्डे ने आज सुबह यात्रियों के लिए एक सलाह जारी की जिसमें बताया गया कि उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है।
द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 500 तक पहुंचा
दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गिरकर 'गंभीर प्लस' स्तर पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में दोपहर एक बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 490 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 8 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500, अशोक विहार में 497, मुंडका में 495, पटपड़गंज में 495, आनंद विहार में 495, सोनिया विहार में 491, आरके पुरम में 483, चांदनी चौक में दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे तक 466 और आईटीओ 447 है।आज से दिल्ली में ग्रेप 4 के प्रतिबंध लागू
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने आज से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) स्टेज 4 लागू कर दिया है। यह निर्णय तब लिया गया जब दिल्ली का दैनिक औसत AQI रविवार शाम 4 बजे तक तेजी से बढ़कर 441 हो गया और शाम 7 बजे तक बढ़कर 457 हो गया, जिसके बाद GRAP उप-समिति की एक आपात बैठक बुलाई गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।