दिलजीत दोसांझ की बढ़ेंगी मुश्किलें? दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट का NGT ने लिया संज्ञान; जानिए पूरा मामला
Delhi News दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) के दिल्ली कॉन्सर्ट में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के उल्लंघन का मामला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के संज्ञान में आया है। एनजीटी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है। कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम में भारी मात्रा में कूड़ा-करकट और शराब की बोतलें मिलीं जिससे एथलीटों को परेशानी हुई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने पिछले महीने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanj) के संगीत कार्यक्रम में हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (कचरा) के नियमों का उल्लंघन का संज्ञान लिया है। एनजीटी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।
एक समाचार रिपोर्ट के आधार पर इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि यहां पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन हुआ है। यह भी कहा कि कार्यक्रम के बाद स्टेडियम का मैदान कूड़े से भरा हुआ था और एथलीटों को स्टेडियम को साफ करने की कोशिश करते देखा गया था।
26-27 अक्टूबर को हुआ था कॉन्सर्ट
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 26 और 27 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था। उन्होंने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर कॉन्सर्ट की शुरुआत दिल्ली से की थी। दो दिन तक चले कॉन्सर्ट में खचाखच भीड़ देखने को मिली थी। शो खत्म होने के बाद दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिलती थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।