Move to Jagran APP

IGI एयरपोर्ट पर धर दबोचा यात्री, दूध पाउडर का डिब्बा खोला तो दंग रह गई पुलिस; सउदी अरब से लाया था 'खजाना'

Delhi Crime News दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को सोने की चार छड़ों के साथ पकड़ा गया है। उसके पास से सोने के दो बिस्किट भी बरामद किए गए हैं। उसने ये बिस्किट दूध पाउडर के डिब्बे में छिपाए हुए थे। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करके आगे की कार्रवाई कर रही है। वह रियाद से दिल्ली आया था।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 07 Nov 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने के बिस्किट के साछ पकड़ा गया यात्री। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi News दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर आज यानी बुधवार को एक यात्री को पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति के पास से 408 ग्राम वजन की चार (4) सोने की छड़ें बरामद की गई। इनके अलावा सोने के दो बिस्कुट दूध पाउडर के डिब्बे से बरामद किए गए हैं। बताया गया कि सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत आगे की जांच जारी है।

पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से कर रही है पूछताछ

पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया यात्री सउदी अरब की राजधानी रियाद से दिल्ली आया था। इसी दौरान आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस को उस पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसकी जांच की तो उसके पास से ये सामान बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करके आगे की कार्रवाई कर रही है।

कौन है पकड़ा गया व्यक्ति

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आईजीआई एयरपोर्ट से पकड़ा गया व्यक्ति कौन है और वह किस मकसद से सोने के बिस्किट को लेकर आया था। अभी पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी। फिलहाल उक्त व्यक्ति को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

दो भगोड़े और दो झपटमार गिरफ्तार

मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो भगोड़ा घोषित आरोपित और दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

बताया गया कि भगोड़ा घोषित आरोपितों की पहचान उत्तप प्रदेश के जौनपुर के शिवम श्रीवास्तव उर्फ सुधामा और फरीदाबाद के रामू कुमार के रूप में हुई है, जबकि झपटमारों की पहचान जामा मस्जिद के अम्मार अली और दरियागंज के अजहर खान के रूप में हुई है। शिवम पहले भी चार आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें- भिखारी, ऑटोवाला और कबाड़ी... वो तीन गुनहगार जिनकी दरिंदगी से फिर शर्मसार हुई दिल्ली, ओडिशा तक मचा हड़कंप

मध्य जिले के उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि टीम भगोड़ा घोषित शिवम और रामू को पकड़ने के लिए उनके घर पहुंची, लेकिन वे फरार थे।

मंगलवार को मिली थी सूचना

बताया गया कि मंगलवार को सूचना मिली कि शिवम रामलीला मैदान की तरफ आने वाला है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दो अक्टूबर को सूचना मिली थी कि आरोपित रामू फरीदाबाद के सेक्टर-22 के पास पेंटर का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- जहर खाकर थाने पहुंची युवती, पुलिस से बोली- मेरे प्रेमी को गिरफ्तार करके लाओ; थानाध्यक्ष की नौकरी पर आई आंच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।