Move to Jagran APP

'मुझे कहीं भी भेज दो, बस उस जगह AAP सरकार न हो', सुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ठगी के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को मंडोली जेल से शिफ्ट करने की याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में सुकेश ने मंडोली जेल से पंजाब और दिल्ली छोड़कर देश की अन्य किसी भी जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है जहां आम आदमी पार्टी (AAP Government) की सरकार नहीं है।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 19 May 2024 07:52 PM (IST)
Hero Image
सुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस।
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ठगी के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को मंडोली जेल से शिफ्ट करने की याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में सुकेश ने मंडोली जेल से पंजाब और दिल्ली छोड़कर देश की अन्य किसी भी जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP Government) की सरकार नहीं है।

जस्टिस बेला एम त्रिवेदी व जस्टिस पंकज मित्तल की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। पीठ ने 19 जुलाई तक जवाब मांगा है। सुकेश के अधिवक्ता परमजीत सिंह पटवालिया ने कहा कि याचिका को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

सीसीटीवी निगरानी में सुकेश

सुकेश को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। कोर्ट ने पिछले साल सुरक्षा कारणों से सुकेश को मंडोली जेल से दिल्ली के बाहर की जेल में स्थानांतरित करने के लिए सुकेश की पत्नी की याचिका को भी खारिज कर दिया था।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस पर सत्येंद्र जैन को दस करोड़ रुपये व आम आदमी पार्टी को करीब 50 करोड़ रुपये का चंदा देने का आरोप है। पूर्व में सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था, वर्तमान में वह मंडोली जेल में है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।