Delhi News: दिल्ली में एक के बाद एक मिले तीन शव, अब तक नहीं हो पाई पहचान; इलाके में फैली सनसनी
Delhi Crime News दिल्ली के बादली थाना क्षेत्र में नहर से एक युवती और पार्क से एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि अभी तक इनकी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की जांच चल रही है। वहीं इसके अलावा महेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में भी सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।
शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। समयपुर बादली में बुधवार को नहर से एक युवती और पार्क में एक व्यक्ति का शव मिला है। वहीं, दूसरी तरफ महेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है। एक ही दिन में तीन शवों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक के बाद एक शव मिलने से लोग पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
फिलहाल इन तीनों मामले में पुलिस जांच में जुटी है। इनमें से एक भी शव की अभी शिनाख्त हो सकी है। पहला मामला बादली थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार को एनसीसी भवन के पास मुनक नहर में एक युवती के शव होने की पुलिस को जानकारी मिली। युवती की उम्र करीब 25 साल है।
समयपुर बादली पुलिस को पार्क में मिला शव
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित दिया है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती के पास से कोई ऐसे शिनाख्ती कागजात नहीं मिले हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके। वहीं, समयपुर बादली पुलिस को एक और शव पार्क में होने की जानकारी मिली।सूचना पर पहुंची पुलिस (Delhi Police) ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। यहां भी कोई शिनाख्ती कागजात न मिलने से पहचान नहीं हो सकी। पुलिस पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटा रही है। वहीं पार्क के आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस को शरीर पर मिले चोट के निशान
सड़क पर मिला एक व्यक्ति का शव बुधवार को ही उत्तरी-पश्चिमी जिला के महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में जीटीके डिपो के पास सड़क किनारे एक 50 वर्षीय युवक का शव मिला। इसकी सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शरीर पर चोट के निशान भी हैं।शुरुआती जांच में पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि वाहनों की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों से वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में कई अन्य पहलुओं से भी पुलिस जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।