Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024: क्‍या है सुपर-8 फॉर्मेट? इसमें किस तरह टीमों को मिलती हैं रैंकिंग, जानें पूरी डिटेल्‍स

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड की सभी टीमें मिल चुकी हैं। भारत ऑस्‍ट्रेलिया अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश की टीमें ग्रुप 1 में शामिल हैं। वहीं ग्रुप 2 की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका इंग्‍लैंड अमेरिका और वेस्‍टइंडीज जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि सुपर-8 फॉर्मेट किस तरह काम करता है। बता दें कि सुपर-8 राउंड की शुरुआत बुधवार से होगी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Mon, 17 Jun 2024 08:47 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 राउंड में अपना दमखम दिखाएगी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के लिए टीमें मिल चुकी हैं और बुधवार से इस प्रारूप के मुकाबले खेले जाएंगे। 20 टीमों में से शीर्ष आठ टीमें अब खिताब के लिए अपना जोर लगाते हुए नजर आएंगी।

सुपर-8 राउंड में भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, वेस्‍टइंडीज, अमेरिका, अफगानिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्‍लादेश ने जगह पक्‍की की है। चलिए आपको बताते हैं कि सुपर-8 प्रारूप किस तरह काम करता है और इसमें रैंकिंग किस तरह तय की जाती है।

सुपर-8 कैसे काम करता है?

  • आठ टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है।
  • प्रत्‍येक ग्रुप में चार टीमों को जगह दी गई है।
  • ग्रुप-1 में भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश को जगह मिली है।
  • ग्रुप-2 में इंग्‍लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्‍टइंडीज और अमेरिका ने जगह पक्‍की की।
  • सभी टीमें अपने ग्रुप में शामिल अन्‍य तीन टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगी।
  • इसका मतलब है कि प्रत्‍येक टीम को सुपर-8 राउंड में तीन मैच खेलने को मिलेंगे।

भारत का कार्यक्रम

  • भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्‍तान से भिड़ेगी।
  • भारतीय टीम 22 जून को बांग्‍लादेश की चुनौती का सामना करेगी।
  • भारतीय टीम 24 जून को ऑस्‍ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज जाकर क्या कर रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, 57 सेकेंड के वायरल वीडियो ने खोल दिया राज, आप भी देखिए

कैसे रैंकिंग हुई तय

  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले आईसीसी ने टी20 प्रारूप की रैंकिंग के हिसाब से शीर्ष आठ टीमों की वरीयता पहले से तय कर रखी थी।
  • रैंकिंग्‍स के हिसाब से भारत और पाकिस्‍तान को ग्रुप चरण में एकसाथ रखा गया। भारत को नंबर-1 वरीयता जबकि पाकिस्‍तान को दूसरी वरीयता दी गई।
  • इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया को ग्रुप बी में क्रमश: नंबर-1 और 2 की वरीयता दी गई।
  • वहीं न्‍यूजीलैंड और वेस्‍टइंडीज को सी ग्रुप में रैंकिंग के हिसाब से नंबर-1 और नंबर-2 वरीयता दी गई।
  • डी ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को नंबर-1 और नंबर-2 वरीयता दी गई।

वरीयता के मुताबिक आगे बढ़ी टीमें

  • यह वरीयता पहले से तय कर दी गई थी। फिर चाहे कोई टीम ग्रुप चरण में शीर्ष पर ही क्‍यों नहीं रहे, वो अपनी वरीयता के मुताबिक ही आगे बढ़ी।
  • ग्रुप-1 में ए1, बी2, सी1 और डी2 को जगह मिली।
  • ग्रुप-2 में ए2, बी1, सी2 और डी1 को जगह मिली।
  • प्रत्‍येक टीम अपने ग्रुप में अन्‍य टीमों से एक-एक बार भिड़ेंगी।
  • दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई करेंगी।

यह भी पढ़ें: 'छक्‍के नहीं मार सकता, पाकिस्‍तान की T20I टीम में Babar Azam की जगह नहीं बनती', Virender Sehwag के बयान ने मचाई खलबली