झारखंड में 68 और महाराष्ट्र में 62 प्रतिशत मतदान, शहरी क्षेत्र रहे वोटिंग में पीछे; 23 को आएंगे नतीजे
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में 68.01 और महाराष्ट्र में 62.05 प्रतिशत मतदान हुआ। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार शाम पांच बजे तक 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में 68.01 और महाराष्ट्र में 62.05 प्रतिशत मतदान हुआ। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड में मतदान केंद्रों पर जगह-जगह फूलों और पारंपरिक गीत-नृत्य से मतदाताओं का स्वागत किया गया।
22 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मियों ने मतदान संपन्न कराया
स्थानीय परंपरा, चित्रकारी, पर्यटन स्थल, संस्कृति और पर्यावरण पर आधारित 48 यूनिक बूथ लोगों के उत्साह को बढ़ा रहे थे। बोकारो के चंदनकियारी में छऊ नृत्य पर आधारित मतदान केंद्र बना था तो पाकुड़ में बांस उद्योग व शिल्प पर आधारित मतदान केंद्र ध्यान खींच रहा था। सभी जगह लोगों ने मतदान करने के बाद परिवार संग सेल्फी ली। झारखंड में 239 मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया महिलाओं के जिम्मे रही, जबकि 22 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मियों ने मतदान संपन्न कराया।
झारखंड की इन सीटों पर 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड की इन सीटों पर 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार भी गांवों में बंपर मतदान हुआ, जबकि धनबाद, बोकारो, हजारीबाग जैसे शहरी क्षेत्र मतदान में अपेक्षाकृत पीछे रहे। सबसे अधिक 79.40 प्रतिशत मतदान पाकुड़ के महेशपुर में हुआ, जबकि सबसे कम 50.52 प्रतिशत मतदान बोकारो में हुआ। जामताड़ा के नाला में 78.75 प्रतिशत, देवघर के सारठ में 77.94 प्रतिशत और रांची के सिल्ली में 76.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार शाम पांच बजे तक 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में रिकार्ड 65.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के दौरान बीड निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ, ईवीएम के काम न करने की कई शिकायतें मिलीं।
कोल्हापुर में ईवीएम ने काम करना किया बंद
कोल्हापुर के विक्रम हाई स्कूल में ईवीएम ने तकनीकी खराबी के चलते काम करना बंद कर दिया। इसी तरह की शिकायतें छत्रपति संभाजीनगर से भी मिलीं, जबकि अकोला पूर्व में मतदान केंद्र संख्या 221 पर 50 मिनट तक ईवीएम ने काम नहीं किया। धुले शहर के विद्यावर्धिनी कालेज मतदान केंद्र पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना के बाद मतदाताओं को कुछ देर इंतजार करना पड़ा। बोइसर विधानसभा क्षेत्र में बिजली गुल होने से मतदान रुक गया।नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय समीर भुजबल और शिवसेना उम्मीदवार सुहास कांडे कुछ देर के लिए आमने-सामने आ गए। भुजबल ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें कांडे उन्हें धमकी दे रहे थे कि आज तुम्हारी हत्या तय है। पुलिस को दोनों समूहों के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करना पड़ा। वहीं, वर्धा में राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रवक्ता नितेश कराले की भीड़ ने पिटाई कर दी।