Move to Jagran APP

महाराष्ट्र की अजीब चुनावी चौसर, अपने कहीं कर रहे समर्थन तो कहीं प्रत्याशी के प्रतिद्वंद्वी का दे रहे साथ

भुजबल नासिक जिले के येवला में अपनी जीत के लिए जितनी मेहनत नहीं कर रहे उससे ज्यादा रणनीतिक दांव बगल की नांदगांव सीट पर शिवसेना शिंदे के उम्मीदवार का पैकअप करने के लिए चल रहे हैं। वैसे महाराष्ट्र की राजनीति में भुजबल अकेले नहीं हैं। देवेंद्र फडणवीस अजित पवार से लेकर उद्धव ठाकरे तक सूबे में कहीं न कहीं इसी तरह का चुनावी दांव खेल रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:39 AM (IST)
Hero Image
अपने कहीं कर रहे सर्मथन तो कहीं प्रत्याशी के प्रतिद्वंद्वी का दे रहे साथ
 संजय मिश्र, येवला (नासिक)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीति का विरोधाभास इस बार जितना है शायद पहले कभी नहीं देखा गया। दोनों मुख्य गठबंधनों के बड़े-बड़े नेता चुनावी मैदान में अपने ही गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ बागी निर्दलीय का कहीं खुले तो कहीं अंदरूनी समर्थन कर रहे हैं। इसमें अजित पवार की राकांपा के छगन भुजबल जैसे नेता भी शामिल हैं।

भुजबल नासिक जिले के येवला में अपनी जीत के लिए जितनी मेहनत नहीं कर रहे, उससे ज्यादा रणनीतिक दांव बगल की नांदगांव सीट पर शिवसेना शिंदे के उम्मीदवार का पैकअप करने के लिए चल रहे हैं। वैसे महाराष्ट्र की राजनीति में भुजबल अकेले नहीं हैं। देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार से लेकर उद्धव ठाकरे तक सूबे में कहीं न कहीं इसी तरह का चुनावी दांव खेल रहे हैं। येवला में विंचोर रोड पर छगन भुजबल के चुनाव कार्यालय के बाहर उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं।

विंचोर रोड पर छगन भुजबल के चुनाव कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

दफ्तर के अंदर शाम करीब साढ़े पांच बजे भुजबल के दशकों से विश्वस्त सहयोगी उनके पीए भगवान राव लोंडे उनके प्रचार दौरे की अपडेट ले रहे थे। तभी दर्जन भर नौजवान राकांपा कार्यकर्ताओं की टोली उनके पास पहुंची। मगर इनके गले में महायुति का पटका नहीं बल्कि उसके बागी उम्मीदवार समीर भुजबल का पटका और सीने पर चुनावी बैज लगा था।

भुजबल का अपने क्षेत्र में काफी दबदबा

इस टोली का नेतृत्व कर रहे बागलान तालुका के राकांपा के अध्यक्ष राजेंद्र सोनवाणे ने कहा कि समीर के पूरे चुनाव प्रचार का संचालन स्थानीय राकांपा के लोग ही कर रहे हैं। इस टोली ने लोंडे को प्रचार से लेकर लाड़ली-बहिन के लाभार्थियों से संवाद-संपर्क का ब्योरा देते हुए इन्हें फोन करने की गति बढ़ाने की जरूरत बताई और फिर वे अगले पड़ाव पर निकल पड़े।

महायुति के बागी उम्मीदवार समीर भुजबल की प्रचार रणनीति पर मंत्रणा पर हैरान देख मुस्कुराते हुए भगवान लोंडे कहते हैं कि नांदगांव भी साहब का इलाका है। लोगों का दबाव है कि उनका प्रतिनिधित्व बाहर नहीं जाना चाहिए। सीटिंग फार्मूले में यह सीट शिवसेना (शिंदे) के खाते में चली गई तो चाचा भुजबल के इशारे पर भतीजे समीर भुजबल मुंबई शहर राकांपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतर पड़े।

भुजबल प्रचार के लिए नहीं जा रहे

दरअसल इस सीट से लगातार दो बार विधायक रहे अपने बेटे पंकज भुजबल की पिछले चुनाव में हार के बाद वह किसी सूरत में दूसरे पक्ष को उभरने नहीं देना चाहते। इसीलिए समीर की पत्नी से लेकर भुजबल परिवार के अन्य सदस्य खुलकर उनके प्रचार में जुटे हैं। भुजबल प्रचार के लिए भले नहीं जा रहे हैं, मगर समीर को जिताने में पूरा जोर लगा रखा है।

शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार वर्तमान विधायक सुहास कांदे के मुकाबले शिवसेना (यूबीटी) ने गणेश धात्रक को उतारा है। दोनों बंजारा समुदाय के हैं। इसमें मराठा वोट निर्णायक न हो जाए, इसकी काट के लिए उन्होंने इस समुदाय के रोहन बोरसे को भी निर्दलीय उतारने की बिसात बिछाई है। ओबीसी के नेता छगन भुजबल दरअसल मराठा आरक्षण की मांग के खिलाफ रहे हैं।

मराठा वर्ग के बोरसे को उतारने का रणनीतिक दांव चला

ऐसे में यह वर्ग समीर के खिलाफ गोलबंद न हो इसके मद्देनजर मराठा वर्ग के बोरसे को उतारने का रणनीतिक दांव चला है। नासिक की देवलाली सीट का हाल भी कुछ ऐसा ही है, जहां अजीत पवार ने महायुति से शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा है। वहीं जिले की चंदवाड़ सीट पर भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार राहुल आहेर के खिलाफ उनके चचेरे भाई केदा आहेर खड़े हैं ओर केदा के देवेंद्र फडणवीस का करीबी होने की चर्चा आम है।

रैली के दौरान बारिश में भीगते शरद पवार बोले- अच्छा शगुन है

एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार शुक्रवार को कोल्हापुर जिले के इचलकरांजी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसे अच्छा शगुन बताते हुए कहा पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है और चुनाव के नतीजे अच्छे आए। पवार ने कहा, ''पहले भी ऐसा कई बार हुआ है कि जैसे ही मैने किसी सभा में बोलना शुरू किया, ठीक उसी समय बारिश शुरू हो गई। और उस चुनाव के नतीजे अच्छे साबित हुए। इस बार भी आपको यह तय करना है कि महाराष्ट्र की सत्ता किसके हाथों में देनी है।''

वहीं, प्रेट्र को दिए साक्षात्कार में पवार ने कहा कि आदित्यनाथ इन सांप्रदायिक (बटेंगे तो कटेंगे) बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें क्यों महत्ता देना? मैं उनके बारे में एक शब्द तक नहीं कहना चाहता। ऐसे लोग गेरुआ वस्त्र पहनकर सांप्रदायिकता फैलाते हैं। जबकि, पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा वह जो हमारे गठबंधन के लिए कहते हैं वो काफी गलत है। वह स्वयं समाज को बांट रहे हैं।