UP By Election: यूपी में बवाल के बाद सपा ने मतदान रोकने की शिकायत की, एक्शन में दिखा चुनाव आयोग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है। इसी के साथ कई जगह से बवाल हंगामे की खबरें आई। वहीं समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मतदान रोकने की शिकायत की जिसके बाद आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कानपुर मुजफ्फरनगर व मुरादाबाद जिलों के कई पुलिस कर्मियों को मतदान के बीच हटाने के निर्देश दिए।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों सीटों के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव के दौरान केंद्रीय निर्वाचन आयोग पूरे एक्शन में दिखा।
समाजवादी पार्टी ने की शिकायत
इस दौरान समाजवादी पार्टी की कुछ समुदाय के लोगों को मतदान से रोकने की शिकायत पर आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कानपुर, मुजफ्फरनगर व मुरादाबाद जिलों के कई पुलिस कर्मियों को मतदान के बीच हटाने के निर्देश दिए। साथ ही राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तर प्रदेश में हो रहे मतदान की पल-पल की रिपोर्ट भी लेते दिखा।
राजीव कुमार खुद भी मोर्चा संभाले दिखे
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार खुद भी मोर्चा संभाले दिखे। क्योंकि जैसे ही सपा की ओर से कुछ समुदाय के लोगों को पुलिस द्वारा मतदान से रोकने की शिकायत एक्स के जरिए आयोग को टैग करके की गई, इसके तुरंत बाद आयोग ने पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव वाले सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई
साथ ही सभी शिकायतों को तुरंत संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करने और इंटरनेट मीडिया के लिए उन्हें टैग कर उठाए गए कदमों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोक जाए। किसी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर यदि कोई दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोग के कड़े रुख के बाद मतदान के बीच शिकायत के आधार पर कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।