Kishore Kumar की बायोपिक के लिए फाइनल हुआ इंडस्ट्री का ये 'खान', पहले दे चुका है 1900 करोड़ की फिल्म
70-80 के दशक में किशोर कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आज भी उनके गाने लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ला देते हैं। सेकंड लीड अभिनेता के तौर पर करियर शुरू करने वाले किशोर कुमार ने अपनी सिनिंग की अमिट छाप छोड़ी। अब उनकी बायोपिक बन रही है जिसमें ये खान मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में अब तक कई दिग्गज सितारों की बायोपिक बन चुकी है। साउथ की फेमस एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिंदगी पर जहां 'डर्टी पिक्चर' बनी, वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने भी पर्दे कैप्टन कूल रहे धोनी के किरदार को बड़ी ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर निभाया। अब अनुराग बसु भी दिग्गज सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। जिसमें कौन से एक्टर होंगे, उनका नाम भी सामने आ चुका है।
महज 8 साल की उम्र में फिल्म 'यादों की बारात' से फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाने वाले सरफरोश, कयामत से कयामत तक और गुलाम जैसी शुरुआती फिल्मों से ही सबका दिल जीतने वाले आमिर खान अब किशोर कुमार के किरदार को पर्दे पर जीते हुए नजर आ सकते हैं।
किशोर कुमार बनने के लिए करने पड़ेंगे ये काम?
ये आमिर खान की पहली फिल्म नहीं है, जिसमें वह किसी की बायोपिक कर रहे हैं। इससे पहले वह नितेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' में महावीर सिंह फोगाट का असल किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे। उनकी इस फिल्म ने टोटल दुनियाभर में 1900 करोड़ का बिजनेस किया था।यह भी पढ़ें: 70 के दशक का रॉकस्टार था Aamir Khan का कजिन, इस फिल्म में ऋषि कपूर पर भी भारी पड़ गया था एक्टर
अब एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, वह स्क्रीन पर जल्द ही 70-80 के लीजेंडरी सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की भूमिका अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।
आमिर खान-किशोर कुमार फैन क्लब- Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर कुमार की बायोपिक बनाने की जिम्मेदारी निर्देशक अनुराग बसु ने अपने कंधों पर उठाई है और फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। दिग्गज सिंगर की बायोपिक के सिलसिले में अब तक अनुराग बसु और भूषण कुमार से आमिर खान की 4 से 5 मीटिंग हो चुकी है। हालांकि, आमिर या भूषण कुमार की टीम की तरफ से इस पर अब भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। किशाेर कुमार के बारे में कुछ डिटेल्स:- किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 में हुआ था
- हिंदी के अलावा उन्होंने बंगाली-मराठी सहित कई भाषाओं में गाने गाए
- अभिनेता अशोक कुमार के भाई थे किशोर कुमार
- साल 1946 में फिल्म 'शिकारी' से की थी शुरुआत
- अपने करियर में सबसे ज्यादा राजेश खन्ना के लिए गाए गाने