मैं पैरालाइज्ड हूं, क्या मजाक है?, Alia Bhatt ने बोटोक्स कराने की खबरों पर दिया रिएक्शन, निकाल दी मन की भड़ास
Alia Bhatt को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि उन्होंने बोटोक्स कराया है जो फेल साबित हुआ है। लोग यह भी दावा कह रहे हैं कि बोटोक्स के फेल होने की वजह से ही आलिया के हंसने और बात करने का तरीका अजीब है। अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट पर सेलिब्रिटीज के प्लास्टिक सर्जरी या फिर बोटोक्स कराने की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं। कुछ समय से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि आलिया भट्ट ने भी बोटोक्स कराया है, तभी वह मुंह टेढ़ा करके बात करती हैं। उनका बोटोक्स फेल हो गया और वह एक तरफ से पैरालाइज्ड हो गई हैं। अब इन अफवाहों पर आलिया भट्ट ने रिएक्शन दिया है।
यूं तो आलिया भट्ट ट्रोल्स और अफवाहों पर रिएक्शन नहीं देती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहीं बोटोक्स की खबरों पर उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसी अफवाहों को संबोधित करते हुए ट्रोल्स की क्लास लगाई है।
बोटोक्स कराने की अफवाह पर बोलीं आलिया
आलिया भट्ट ने लिखा, "कॉस्मेटिक सुधार या सर्जरी चुनने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति बिल्कुल भी जजमेंट नहीं- आपका शरीर, आपकी पसंद लेकिन वॉव यह बकवास से भी परे है। सोशल मीडिया पर चारों ओर वीडियोज (कई क्लिकबेट आर्टिकल्स) घूम रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैंने जो बोटोक्स कराया था, वो फेल हो गया है। आपके मुताबिक मेरी मुस्कुराहट टेढ़ी है और बोलने का तरीका अजीब है।"यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट की Jigra के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर वसन बाला ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों नहीं चल पाई फिल्म
Alia Bhatt- Instagram