Move to Jagran APP

Chiranjeevi को ANR Award से किया गया सम्मानित, इवेंट पर मौजूद Big B ने छुए इस खास इंसान के पैर

ANR अवॉर्ड्स फंक्शन में दो कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने तेलुगू स्टार चिरंजीवी को अक्किनेनी नागेश्वर राव नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया। अमिताभ के हाथों अवॉर्ड लेने के बाद चिरंजीवी इमोश्नल हो गए और उन्होंने बिग बी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद अमिताभ चिरंजीवी की मां से मिले और उनके पैर छू लिए।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 29 Oct 2024 01:14 PM (IST)
Hero Image
चिरंजीवी को अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानित
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साउथ स्टार चिरंजीवी को सोमवार को हैदराबाद में प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव (ANR) राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेता को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया। अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन ने भारतीय सिनेमा में कलाकारों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए 2005 में इस पुरस्कार की स्थापना की थी।

सभी ने साथ में खिंचवाई तस्वीर

इस साल इस कार्यक्रम में तेलुगु सिनेमा के दिग्गज और अभिनेता नागार्जुन के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन को चिरंजीवी को ट्रॉफी और शॉल देकर सम्मानित करते हुए देखा जा सकता है। बिग बी का आशीर्वाद लेने के लिए बेहद भावुक चिरंजीवी उनके सामने झुके और उनके पैर छुए। पुरस्कार स्वीकार करने के बाद चिरंजीवी ने नागार्जुन अक्किनेनी और अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई।

यह भी पढ़ें: गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ Chiranjeevi का नाम, 45 साल के फिल्मी करियर में हासिल हुई ये उपलब्धि

बिग बी ने लिया पैर छूकर आशीर्वाद

इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन चिरंजीवी की मां से आशीर्वाद लेते हुए नजर आए। सुपरस्टार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार शाम को हैदराबाद पहुंचे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भी थे मौजूद

नागार्जुन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में तेलुगु फिल्म उद्योग की कई नामी हस्तियों ने भाग लिया। नानी, ब्रह्मानंदम, राम चरण, प्रकाश राज, राम्या कृष्णन और कई अन्य कलाकार एएनआर की 100वीं जयंती मनाने के लिए एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में नागा चैतन्य और उनकी मंगेतर शोभिता धुलिपाला भी मौजूद थे।

इन हस्तियों को भी किया जा चुका है सम्मानित

एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार आखिरी बार श्रीदेवी और रेखा को दिया गया था। इन्हें नवंबर 2019 में आयोजित एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया था। इससे पहले अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, एसएस राजामौली, हेमा मालिनी, श्याम बेनेगल, श्रीदेवी बी कपूर, शबाना आज़मी, अंजलि देवी , वैजयंतीमाला बाली और के बालाचंदर को भी ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुका है। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता-फिल्म निर्माता देव आनंद एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति थे।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun और जूनियर एनटीआर ने चिरंजीवी को दी जन्मदिन पर बधाई, अभिनेता ने परिवार संग मनाया जन्मदिन