Move to Jagran APP

'आप अभिषेक नहीं हो...', Abhishek Bachchan की फिल्म देख पिता अमिताभ बच्चन बने ढाल, लिख दिया लंबा चौड़ा पोस्ट

शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म आई वांट टू टॉक थिएटर में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी को दिखाती है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर के पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मूवी देखने के बाद अपने बेटे की जमकर तारीफ की है।

By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 25 Nov 2024 04:44 PM (IST)
Hero Image
अमिताभ बच्चन को कैसी लगी अभिषेक की फिल्म?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन पिछले कुछ वक्त से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर खबरों में बने हुए हैं। रूमर्स के बीच दबे पांव उनकी फिल्म आई वांट टू टॉक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी किसी फैंसी लव स्टोरी या एक्शन पैक से दूर एक गंभीर मुद्दे के इर्द-गिर्द रखकर लिखी गई है।

मूवी में अभिषेक बच्चन को अपने अभिनय के लिए खूब सराहना मिल रही है। हालांकि कमाई के लिहाज से ये खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। तमाम तारीफों के बीच, अब अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने बेटे के लिए कुछ बातें कही हैं जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

अभिषेक बच्चन के किरदार पर बोले अभिनेता

बिग बी ने अपने फिल्म को लेकर ब्लॉग में लिखा, कुछ फिल्में आपको एंटरटेन करती हैं और कुछ फिल्में आपको फिल्म का हिस्सा बनाती हैं। आई वांट टू टॉक उन्हीं फिल्मों से एक है जो उसका हिस्सा बनाती है। ये आपको थिएटर में आपकी सीट से धीरे से उठाती है और उतनी ही धीरे से आपको फिल्म की स्क्रीन के अंदर छोड़ती है।

Photo Credit- Tumblr

अभिनेता ने लिखा कि ये मूवी आपको इससे दूर भागने देने का एक भी मौका नहीं देती। इसके आगे उन्होंने अभिषेक बच्चन के लिए कहा, आप सिर्फ अभिषेक नहीं हो.... आप अर्जुन सेन हो फिल्म के।

बिग बी ने अपने पिता को किया याद

आगे ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने कहा, कहने दो उन्हें जो वे कहते हैं.. पर मैं अपने पूज्य बाबूजी की बात कहूंगा: अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे जिसकी जितनी जरूरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे !! वे जो कहते हैं उन्हें कहने दें .. लेकिन मैं यही कहता हूं।

View this post on Instagram

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

मुझमें अच्छाई के लिए लालच अच्छा हो सकता है। आपका लालच बुरा भी हो सकता है, लेकिन अच्छा सोचना या बुरा सोचना आपकी 'ज़रूरत' थी.. और यही मेरी पहचान थी.. मैं जो था वैसा नहीं था..या सोचो या मुझे अच्छा समझो.. इतना तो तुम मुझे समझ सकते हो।'

आई वांट टू टॉक के बारे में

शूजित सरकार की फिल्मों की बात करें तो वो अक्सर ही लीक से हटकर मूवी बनाने के लिए मशहूर हैं। इस फिल्म में वो बाप-बेटे के बीच के रिश्ते को दिखा रहे हैं जो दर्शकों को खुद के साथ कनेक्ट करने पर मजबूर करती है। एनडीटीवी के साथ बातचीत में डायरेक्टर ने बताया था कि फिल्म की कहानी का आइडिया उन्हें खास दोस्त से आया था। शूजित ने अमिताभ बच्चन के साथ पिंक, पीकू और गुलाबो सिताबो जैसी फिल्में दी हैं। अभिषेक के साथ ये उनकी पहली फिल्म है।