Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'जब हमने फिल्म पूरी तैयार कर ली तो....', भैया जी की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी के सामने थी ये दुविधा

Manoj Bajpayee जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो दर्शक उन्हें देखते ही रह जाते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर सहित कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके एक्टर अपनी फिल्म भैया जी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म की शुरुआत तो काफी अच्छी है लेकिन क्या आपको पता है कि जब फिल्म पूरी तैयार हो गयी थी तो मेकर्स ने मनोज बाजपेयी को ये बात कह दी थी।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 27 May 2024 09:27 AM (IST)
Hero Image
भैया जी को तैयार करने के बाद मेकर्स ने मनोज बाजपेयी से कह दी थी ये बात / फोटो- Imdb

जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' सिनेमाघरों में लग चुकी है। इस फिल्म में वह शरीफों के लिए अच्छे और बदमाश की बैंड बजाते हुए दिखाई दिए। फिल्म में बहु प्रतिभाशाली अभिनेता का दमदार एक्शन भी फिल्म में जबरदस्त है।

हालांकि, फिल्म की कहानी कमजोर बताई जा रही है, लेकिन मनोज बाजपेयी का स्वैग देखने ऑडियंस थिएटर तक जरूर आ रही है। मनोज बाजपेयी की फिल्म के लिए पहला वीकेंड तो अच्छा बीता।

फिल्म का आगे क्या होगा ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब फिल्म पूरी हो गयी थी, तो निर्माता ने मनोज बाजपेयी को ऐसी बात कही थी, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

बजट से ऊपर चली गयी थी 'भैया जी'

आज के समय में कई बड़े एक्टर्स की फीस आसमान छूती है। अक्सर देखा जाता है कि सितारों की ज्यादा फीस फिल्म निर्माण के स्तर को प्रभावित करती हैं। फिल्म निर्माण का स्तर न प्रभावित हो, फिल्म के फायदे में कुछ हिस्सेदारी लेकर उससे बतौर निर्माता जुड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था मनोज बाजपेयी के साथ।

यह भी पढ़ें: Bhaiyya Ji Box Office Day 3: 'भैया जी' की चली दबंगई या उल्टा पड़ा दांव? फर्स्ट वीकेंड के रिजल्ट ने बता दिया सब

भैया जी के बारे में दैनिक जागरण से बातचीत में फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली बताते हैं,

‘जब हम लोग इस फिल्म पर काम कर रहे थे, तो हमारे दिमाग में उदाहरण के लिए कमल हासन की विक्रम और रजनीकांत की जेलर जैसी फिल्मों के उदाहरण थे। मनोज को भी इस बात पर भरोसा था कि निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने इस फिल्म को जिस तरह से डिजाइन किया है, वह उसे अच्छी तरह से कर दिखाएंगे। जब हमने पूरी फिल्म की तैयारी कर ली तो देखा कि यह फिल्म मेरी और मनोज की पिछली फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है से महंगी पड़ रही थी"।

मनोज बाजपेयी से मेकर्स ने की थी ये गुजारिश

विनोद भानुशाली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हमने मनोज जी से कहा कि हम इस फिल्म के लिए उतनी फीस नहीं दे सकते हैं, जितना आप दूसरी फिल्मों के लिए लेते हैं। तो आप लगभग आधी फीस छोड़कर फिल्म से बतौर निर्माता जुड़ जाइए।

bhaiyya ji manoj bajpayee

हालिया प्रदर्शित फिल्म भैयाजी से अभिनेता मनोज बाजपेयी भी कुछ ऐसी ही शर्तों पर बतौर निर्माता जुड़े। शुक्रवार को प्रदर्शित इस फिल्म को 1.44 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी। पहले वीकेंड पर इस मूवी ने टोटल 5.05 करोड़ का नेट बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Bhaiyya Ji Box Office Day 2: मनोज बाजपेयी की गुंडागर्दी के आगे सब पस्त, शनिवार को 'भैया जी' का बिजनेस रहा इतना