Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद फिल्में मिलना बंद, डिप्रेशन में गई एक्ट्रेस... अब कहां हैं 80s में सादगी से दिल जीतने वाली हीरोइन?

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:26 PM (IST)

    एक अदाकारा ने हिंदी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कमर्शियल ही नहीं बल्कि पैरलल सिनेमा में भी अपनी अदाकारी से छाप छोड़ी। सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वालीं अभिनेत्री दीप्ति नवल आखिर कहां हैं चलिए आपको उनके बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं।

    Hero Image
    कहां हैं 80 और 90 दशक की ये अदाकारा। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिनकी सादगी और काबिल-ए-तारीफ अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। इन्हीं में से एक हैं दीप्ति नवल जो 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीप्ति नवल को सबसे ज्यादा पहचान पैरलल सिनेमा की फिल्मों से मिली।। अपनी प्रभावशाली अदाकारी और संवेदनशील किरदारों के लिए जानी जाने वाली दीप्ति नवल ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी हाथ आजमाया और दो पैसे की धूप, चार आने की बारिश का निर्देशन किया। इसे न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला था।

    अमेरिका में बीता था बचपन

    1952 में पंजाब में जन्मीं दीप्ति नवल का बचपन न्यूयॉर्क में बीता, जहां उनके पिता एक प्रोफेसर थे। उन्होंने वहीं से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की थी। हालांकि, उन्हें अभिनय में रुचि थी, इसलिए वह मुंबई आ गईं। उन्होंने साल 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म जूनून से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असली पहचान 1980 में आई एक बार फिर मूवी से मिली।

    यह भी पढ़ें- Sanjay Khan के बेटे ने सिनेमा में मारी थी जोरदार एंट्री, एक्टिंग करियर छोड़ अब ऐसे बिता रहा है जीवन

    Photo Credit - X

    अदाकारी में अव्वल थी अभिनेत्री

    इसके बाद उन्होंने चश्मे बद्दूर, कथा, साथ-साथ, अनकही और मिर्च मसाला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदारों को जीवंत किया जो आम भारतीय महिलाओं के जीवन और उनकी भावनाओं को दर्शाते थे। उनके काम को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा।

    एक्टिंग के अलावा इन चीजों में भी एक्सपर्ट

    वह अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती हैं, लेकिन पूरी तरह से सिनेमा से दूर नहीं हैं। हाल ही में वह 'गोल्डफिश' जैसी फिल्मों और 'मेड इन हेवन' जैसी वेब सीरीज में नजर आईं। अभिनय के अलावा दीप्ति नवल पेंटर, पोएट और फोटोग्राफर भी हैं। उनकी पेंटिंग्स और फोटोग्राफी की कई प्रदर्शनियां भी लग चुकी हैं। उन्होंने 'लम्हा लम्हा' और 'द कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड' जैसी किताबें भी लिखी हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया। 

    डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस

    दीप्ति नवल ने प्रकाश झा से शादी की थी, लेकिन शादी के करीब दो साल बाद ही उनका रिश्ता टूट गया था। हाल ही में बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रकाश झा के साथ रिश्ता टूटने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। जब प्रकाश झा से उन्होंने शादी की, उस वक्त उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था क्योंकि उस दौर में अभिनेत्रियों की शादी के बाद काम नहीं मिलता था। 

    Photo Credit - X

    इस बीच दीप्ति नवल और प्रकाश झा के रिश्ते में भी मनमुटाव शुरू हो गया। एक समय ऐसा आया कि दोनों के बीच बातचीत बिल्कुल बंद हो गई थी और इसकी वजह से एक्ट्रेस बुरी तरह डिप्रेशन में चली गई थीं। खैर, आज वे अच्छे ोस्त हैं। साल 2010 में दीप्ति नवल ने अमेरिका की नागरिकता ले ली थी। वह अपना एक ट्रस्ट भी चलाती हैं जिसके तहत मानसिक रूप से बीमार बच्चियों के लिए शिक्षा का काम करता है।

    यह भी पढ़ें- जिस साल सायरा बानो हुईं पैदा, दिलीप कुमार को मिली थी पहली फिल्म; Mussoorie से खास कनेक्‍शन