IFFI 2024: 'रुक जाएंगे देश के झगड़े,' Bandit Queen डायरेक्टर शेखर कपूर ने बड़े मंच पर दे डाला बड़ा बयान
55th IFFI इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल महोत्सव ऑफ इंडिया के 55वें संस्करण का आगाज 20 नवंबर यानी कल से गोवा में हो गया है। इस खास कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के तमाम दिग्गज भी शामिल रहे। इस दौरान बैडिंट क्वीन फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने मौजूदा समय में दुनियाभर में युद्ध जैसे हालातों को लेकर खुलकर बात की है और बड़ा बयान दे डाला है।
शेखर कपूर ने दिया बड़ा बयान
इस ध्रुवीकृत दुनिया में, देशों के भीतर, समुदायों के भीतर, एक-दूसरे से बात करने का एकमात्र तरीका एक-दूसरे को अपनी कहानियां सुनाना है। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित औपचारिक समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि कहानियां वह होती हैं, जिससे हम संबंधित होते हैं, कहानियां वह होती हैं, जिससे हम एक-दूसरे को समझते हैं और यही चलता रहना चाहिए।
फोटो क्रेडिट- IFFI 2024
भारतीय फिल्म उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा कंटेंट निर्माता है और हम दुनिया में सबसे बड़े कंटेंट उपभोक्ता हैं।इसलिए, इस महोत्सव के लिए, मैंने सभी से जश्न मनाने की अपील की, न केवल फिल्म निर्माताओं से बल्कि दर्शकों से भी। आइए दर्शकों का जश्न मनाएं। आइए अपनी कहानियां सुनाएं। हर जगह लड़ाई-झगड़े, मिसाइलें, इसे रोकने का एकमात्र तरीका यह है कि हम में से हर कोई एक साथ आए और अपनी कहानियां सुनाए और यही सबसे महत्वपूर्ण काम है।
अवॉर्ड्स को लेकर शेखर कपूर की राय
फिल्म फेस्टिवल उद्घाटन समारोह में लगा सितारों का मेला
इस मौके पर अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे और अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने कहा कि उनके लिए एक शब्द में यह बताना मुश्किल है कि उनके दिवंगत पिता ने उन्हें जीवन के क्या सबक सिखाए। उन्होंने कहा, जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, उन्होंने मुझे जीवन, सिनेमा और जीने का तरीका सिखाया। उनसे सिनेमा और अभिनय से जीवन के सबक सीखे हैं। 20 नवंबर से शुरू हुआ इफ्फी का 55वां संस्करण 28 नवंबर को समाप्त होगा। ये भी पढ़ें- IFFI के महोत्सव निदेशक नियुक्त हुए फिल्ममेकर Shekhar Kapur, गोवा में आयोजित होगा फेस्टिवलA glamorous evening marked the Opening Ceremony of the 55th International Film Festival of India, where prominent names in cinema united to celebrate the art of storytelling. #55IFFI #TheFutureIsNow #accessibleiffi2024 pic.twitter.com/7QbKiCTKx1
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) November 20, 2024