Move to Jagran APP

खलनायक की भूमिका से पॉपुलैरिटी पा चुके एक्टर Meghanathan का निधन, 60 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मलयालम अभिनेता मेघनाथन का 60 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे समय से सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले दिनों सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें कोझिकोड के बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने इंडस्ट्री में खलनायक के किरदार को एक नई पहचान दी। इससे उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी भी मिली।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 21 Nov 2024 01:28 PM (IST)
Hero Image
मलयालम अभिनेता मेघनाथन का 60 साल की उम्र में निधन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने माने मलयालम अभिनेता मेघनाथन (Meghanathan) का फेफड़ों से संबंधित बीमारी की वजह से निधन हो गया। वह 60 साल के थे। अभिनेता का कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

 कहां होगा अंतिम संस्कार?

बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था जहां करीबन सुबह दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मेघनाथन का अंतिम संस्कार गुरुवार को शोरानूर स्थित उनके आवास पर होगा। केरल जनरल एजुकेशन मिनिस्टर वी शिवनकुट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी संवेदना व्यक्त की। दिवंगत अभिनेता की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा," प्रतिभा के धनी कलाकार जिसने खलनायक के किरदार को एक नया रूप दिया। अभिनेता मेघनाथन को श्रद्धांजलि।"

यह भी पढ़ें: मलयाली एक्टर Bala ने अपनी रिश्तेदार से रचाई चौथी शादी, पिछले दिनों एक्स-वाइफ ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

परिवार में हैं बेटी और पत्नी

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक मेघनाथन का जन्म केरल के तिरुवनंतपुरम में जाने माने अभिनेता बालन के नायर और सारदा नायर के घर हुआ था। वह उनकी तीसरी संतान थे। त्रिवेंद्रम से आने वाले मेघनाथन के दो भाई अनिल और अजयकुमार हैं और दो बहनें लता और सुजाता हैं। उन्होंने कोयंबटूर से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुस्मिता और बेटी पार्वती हैं। वह अभिनेता बालन के नायर के बेटे हैं।

खलनायक की भूमिका से मिली पॉपुलैरिटी

अभिनेता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1983 में मलयालम फिल्म आश्रम (Ashram) से की थी। अपने तीन दशक से अधिक के लंबे करियर में उन्होंने 50 से अधिक फिल्में कीं। अपने पिता की तरह ही मेघनाथन ने कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें खलनायक के किरदार में मिली।

उनके कुछ सबसे यादगार रोल्स में पंचाग्नि, चामायम (Chamayam), राजधानी (Rajadhani), भूमिगीथम (Bhoomigeetham), चेनकोल, मलप्पुरम हाजी महानया जोजी, प्रयिक्कारा पप्पन, उदयनपालकम, ई पुझायुम कदन्नु और वास्तवम में निभाई उनकी भूमिकाएं शामिल हैं।

कई टीवी सीरियलों में भी किया काम

इसके अलावा मेघनाथन टेलीविजन पर एक जाना-पहचाना चेहरा थे। उन्होंने स्त्रीत्वम, मेघसंदेशम, कथायरियाथे, स्नेहांजलि और चित्त जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया था। उनकी सबसे हालिया फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई जिसका नाम समाधान पुस्तकम (Samadhana Pusthakam) है।

यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के कुछ ही घंटो बाद Bala को मिली जमानत, एक्स वाइफ और बेटी ने लगाया था शारीरिक उत्पीड़न का आरोप