Nayanthara की डॉक्युमेंट्री पर Dhanush ने भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
नयनतारा की डॉक्युमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरी टेल इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई है। डॉक्युमेंट्री के खिलाफ धनुष ने 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया है। मामले की वजह डॉक्युमेंट्री में दिखाए उनकी फिल्म नानुम राउडी धान के कुछ सीन बताए जा रहे हैं जो बिना इजाजत के इस्तेमाल हुए हैं। अब एक्ट्रेस ने नोटिस पर अपनी भड़ास निकाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस इस वक्त अपनी एक डॉक्युमेंट्री को लेकर लाइमलाइट में हैं। एक्ट्रेस की लाइफ और करियर पर बेस्ड नेटफ्लिक्स डॉक्युमेंट्री डॉक्युमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था।
ट्रेलर में मेकर्स ने तमिल फिल्म 'नानुम राऊडी धान' का म्यूजिक इस्तेमाल किया है जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, साउथ सुपरस्टार धनुष ने इस डॉक्युमेंट्री पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस करते हुए लीगल नोटिस भेज दिया है।
नयनतारा ने लिखा धनुष के लिए ओपन लेटर
नयनतारा ने एक ओपन लेटर के जरिए धनुष पर मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो धनुष पर भड़कती नजर आ रही हैं। लेटर में नयनतारा ने बताया कि कैसे तमाम मुश्किलों के बीच उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर डॉक्युमेंट्री तैयार की है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा कि वो लंबे वक्त से धनुष से 'नानुम राऊडी धान' के गानों और लीरिक्स के इस्तेमाल के लिए परमिशन मांग रही थीं लेकिन टीम धनुष की टीम की तरफ से इसके लिए मना कर दिया गया। इसके आगे उन्होंने बताया कि डॉक्युमेंट्री के ट्रेलर में 'नानुम राऊडी धान' के तीन सेकेंड गाने और विजुअल का इस्तेमाल करने पर उन्हें धनुष की टीम से लीगल नोटिस आया, जो उनके लिए काफी शॉकिंग था.ये भी पढ़ें- PM Modi के पूर्व पर्सनल बॉडीगार्ड को मिला था Bigg Boss 18 का ऑफर, बोले- 'मुझे किचन के झगड़े पसंद नहीं'
धनुष ने भेजा था 10 करोड़ का लीगल नोटिस
एक्ट्रेस ने अपने ओपन लेटर में आगे लिखा, 'हम उन लाइन्स को पढ़कर चौंक गए थे जहां आपने कुछ वीडियोज के इस्तेमाल पर सवाल किया। वो वीडियो जो हमारे पर्सनल डिवाइस पर शूट किए गए थे, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर पब्लिक के बीच शेयर हो चुके हैं।
Photo credit- Instagramआपने महज 3 सेकेंड के उस वीडियो के लिए 10 करोड़ रुपये की डिमांड की। ये आपके लिए अब तक की सबसे नीचता भरी बात है और दिखाती है कि आपका कैरेक्टर कैसा है। काश आप वो इंसान होते जो आप जो स्टेज पर दिखाते हैं। आप जो बोलते हैं वो खुद बिल्कुल फॉलो नहीं करते हैं। कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए तो नहीं।