साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 'लेडी सुपरस्टार' जिसकी एंट्री ने मचा दिया था बवाल, आज 200 करोड़ की है मालकिन
भारतीय सिनेमा में,जहां पर शुरुआत से ही मेल एक्टर्स का वर्चस्व रहा है उन्हें टक्कर देने के लिए ऐसी भी कुछ अभिनेत्रियां आईं जिन्होंने खुद को लीडिंग हीरोइन के तौर पर स्थापित किया। इसमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा या ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेसेज के नाम शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही अभिनेत्री है जिसे लेडी सुपरस्टार का खिताब मिला है?
-1750603204002.webp)
अपने पिता की गोद में अभिनेत्री नयनतारा (फोटो-जागरण)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नयनतारा (Nayanthara) साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। उनकी गिनती बड़े सुपरस्टार्स में होती है। उन्होंने गजनी, बिगिल और काथुवाकुला रेंडु काधल जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री ने 2003 की मलयालम फिल्म मनासिनक्कारे (Manassinakkare) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। अपनी पहली फिल्म के बाद से, स्टार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक्ट्रेस ने अपना लिया था हिंदू धर्म
नयनतारा को अक्सर उनके फैंस 'लेडी सुपरस्टार' कहकर पुकारते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को ये टैग पसंद नहीं है और वो चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके असली नाम से पुकारे। एक्ट्रेस का असली नाम डायना मरियम कुरियन है। एक्ट्रेस ने 27 साल की उम्र में हिंदू धर्म अपनाया और नयनतारा बन गईं।
यह भी पढ़ें: Chiranjeevi और Nayanthara ने शुरू की Mega157 की शूटिंग, अगले साल संक्रांति के मौके पर आएगी फिल्म
सेना में अधिकारी थे नयनतारा के पिता
नयनतारा का जन्म दिसंबर में साल 1984 को हुआ था। उनके पिता, कुरियन कोडियाट्टू, एक अनुशासित सेना अधिकारी थे, जबकि उनकी मां, ओमाना कुरियन घर चलाने का काम करती थीं। अपने पिता की पोस्टिंग के कारण परिवार का अक्सर ट्रांसफर होता रहता था, जिससे डायना को एक ऐसी परवरिश मिली जो समान रूप से जमीनी और अनुकूलनीय थी।
साल 2003 में किया था डेब्यू
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सिर्फ 19 साल की उम्र में डायना को वनिता मैगज़ीन के विज्ञापन में निर्देशक सत्यन एंथिकद ने देखा, उन्हें लगा कि डायना दिखने में बड़ी स्क्रीन की तरह लगती हैं, न कि सिर्फ किसी लाइफस्टाइल मैगजीन के चमकदार पन्नों की तरह। थोड़ी-बहुत एडिटोरियल मैचमेकिंग के बाद, उन्होंने युवा कॉलेज छात्रा से संपर्क किया और उसे मनासिनक्कारे में एक रोल दिया जोकि साल 2003 में रिलीज हुई थी।
साल 2011 में, 27 साल की उम्र में नयनतारा ने एक बहुत ही अलग तरह की शुरुआत के लिए सुर्खियां बटोरीं। ये कोई ऑन स्क्रीन डेब्यू नहीं था, बल्कि चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में उन्होंने ईसाई धर्म से हिंदू धर्म अपना लिया। नयनतारा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू में बताया था कि हिंदू धर्म अपनाना एक सचेत निर्णय था, जो सीधे मेरे दिल से आया था।
शाह रुख खान की जवान में आई थीं नजर
नयनतारा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अचानक ही प्रवेश किया और हलचल मचा दी। अपने डेब्यू के बाद, उन्होंने मलयालम, तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। साल 2010 के दशक के मध्य तक, उन्होंने अपने कंधों पर फिल्मों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। साल 2023 में शाह रुख खान की जवान से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म ने एक हजार करोड़ का ग्रास कलेक्शन किया।
आज, नयनतारा कथित तौर पर दक्षिण भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाली अभिनेत्री हैं, जो प्रति फिल्म 5 से 10 करोड़ रुपये कमाती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।