Neena Gupta: पंचायत की ‘प्रधान’ ने इस हॉलीवुड फिल्म के लिए दिया था ऑडिशन, ऐन मौके पर दूसरी एक्ट्रेस ने मार ली बाजी
पंचायत सीरीज (Panchayat Series) में नीना गुप्ता (Neena Gupta) का प्रधान वाला किरदार खूब पसंद किया गया। इस सीरीज का तीसरा सीजन भी सफल साबित रहा। अब एक्ट्रेस ने हॉलीवुड फिल्म में ऑडिशन देने के किस्से पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस को किस कारण से उस पॉपुलर मूवी में काम करने का मौका नहीं मिला और उनकी जगह किसने ली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों में कमाल दिखाने के बाद ओटीटी पर भी एक्ट्रेस नीना गुप्ता लोगों का दिल जीत रही हैं। शानदार अभिनय के साथ ही, अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री और महिलाओं से जुड़े ज्यादातर मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। इस कड़ी में एक्ट्रेस ने हॉलीवुड फिल्म के लिए ऑडिशन देने और रिजेक्ट होने के किस्से को याद करते हुए खुलकर बात की है।
टेनेट फिल्म के लिए दिया था ऑडिशन
करीना कपूर खान के पॉपुलर शो व्हाट वीमेन वांट के लेटेस्ट एपिसोड में नीना गुप्ता बतौर मेहमान पहुंची। इस दौरान बेबो ने उनसे फिल्मी करियर से जुड़े मजेदार सवाल पूछे। बातचीत के दौरान पंचायत में प्रधान का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने हॉलीवुड फिल्म टेनेट के लिए दिए ऑडिशन के बारे में बताया।
हॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के साथ काम करने के इच्छा स्टार्स समय-समय पर जाहिर करते रहते हैं। नीना गुप्ता ने करीना से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने साल 2020 में आई हॉलीवुड फिल्म टेनेट के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, इस फिल्म में उन्हें रोल नहीं मिला। उस रोल के लिए बाद में डिंपल कपाड़िया को चुन लिया गया था। खास बात है कि उस मूवी को दुनियाभर में पसंद भी किया गया है।
ये भी पढ़ें- 'मुझसे पैसे लेता था, काम करने पर चिल्लाता था', नीना गुप्ता को याद आए मुंबई में एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग बिताए दिन
डिंपल कपाड़ियां पर कही ये बात
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने ऑडिशन में रिजेक्ट होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं ऑडिशन के लिए लॉस एंजलिस गई और वहां जाकर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट के लिए ऑडिशन दिया था।' एक्ट्रेस का कहना है कि पहले उन्होंने ऑडिशन टेप रिकॉर्ड करके भेजी थी, जिसके बाद उनके साथ चार अन्य महिलाओं को चुना गया। हालांकि, यह रोल डिंपल कपाड़िया को मिल गया। इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें तो लॉस एंजलिस जाने की जरूरत भी नहीं पड़ी थी।