Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abir Gulaal: भारत में अबीर गुलाल की रिलीज पर हो गया ‘दूध का दूध और पानी का पानी’, जरुर पढ़ें ये अपडेट

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:32 AM (IST)

    Abir Gulaal India Release लंबे समय से पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी की फिल्म अबीर गुलाल की चर्चा तेज है। हाल ही में खबर आई की ये मूवी भारत में भी रिलीज होगी लेकिन ऐसा नहीं है भारत सरकार ने अबीर गुलाल पर कंप्लीट बैन रखा है।

    Hero Image
    अबीर गुलाल रिलीज अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते समय से पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर विवाद गर्माया हुआ है। भारत में रिलीज को लेकर इस फिल्म पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें चल रही है कि आने वाली 26 सितंबर को यह मूवी इंडिया में रिलीज की जाएगी। पर अब जो खबर आ रही है उससे देश में अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। क्या है पूरा ताजा मामला, आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

    भारत में नहीं होगी रिलीज

    कुछ दिनों से ऐसी खबरें तेजी से चल रही है कि 26 सितंबर को अबीर गुलाल भारत में रिलीज की जाएगी। अब इस मामले को लेकर पीआईबी की तरफ से एक ऑफिशियल ट्वीट कर दिया गया है और यह तस्वीर साफ हो गई है कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। इस ट्वीट में पीआईबी की तरफ से उन खबरों के स्क्रीनशॉट को भी शामिल किया गया है। जिनमें अबीर गुलाल की इंडिया रिलीज की चर्चा की गई है।

    यह भी पढ़ें- Abir Gulaal: फवाद-वाणी की फिल्म को मिली रिलीज डेट, भारतीय फैंस के लिए है बुरी खबर

    प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने बताया है कि भारत में अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर जो खबरें चल रही है, वह बुनियाद है और यह दावा एकदम से झूठ है अभी तक। इस फिल्म को इंडिया रिलीज के लिए अनुमति नहीं दी गई है। 

    इससे पहले यह मूवी 9 मई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया और भारी आलोचना के चलते इस पर भारत में बैन लगा दिया गया। फिर 12 सितंबर को वर्ल्डवाइड अबीर गुलाल रिलीज हुई है और खबर आई थी कि 26 सितंबर को इंडिया में भी ये रिलीज होगी। लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक के बाद यह क्लियर हो गया है कि इंडिया मैच फिल्म पर अभी भी कंप्लीट बैन रहेगा।

    क्यों छिड़ा विवाद?

    दरअसल अबीर गुलाल के विवाद को लेकर सबसे बड़ी वजह थी, पहलगाम आतंकी हमला। इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 बेगुनाहों को मौत की घाट उतार दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान का नापाक चेहरा सामने आया और इस फिल्म पर विरोध जाता गया जिसकी वजह से इसकी रिलीज पर रोक लगाई। फवाद खान के विवादित बोल भी इसका बड़ा कारण रहा।

    यह भी पढ़ें- 'देश सबसे पहले...', पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की Abir Gulaal की रिलीज टलने पर फिल्म के संगीतकार का रिएक्शन