Move to Jagran APP

Sidharth Shukla की मौत ने खत्म की पारस छाबड़ा और आसिम रियाज की दुश्मनी, एक्टर ने कहा, 'सिद्धार्थ ने हमें ऊपर से मिलाया...'

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। अचानक उनके निधन से सभी को हैरान कर दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन का पता चलते ही टीवी के बहुत से सितारों ने दुख जताया और दिवंगत अभिनेता के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

By Anand KashyapEdited By: Updated: Mon, 13 Sep 2021 01:24 PM (IST)
Hero Image
अभिनेता आसिम रियाज,सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, तस्वीर- Instagram: asimriaz77.official/realsidharthshukla/parasvchhabrra
नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। अचानक उनके निधन से सभी को हैरान कर दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन का पता चलते ही टीवी के बहुत से सितारों ने दुख जताया और दिवंगत अभिनेता के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पारस छाबड़ा और आसिम रियाज ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी थी।

सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और आसिम रियाज बिग बॉस 13 में एक साथ थे। शो के अंदर इन तीनों के बीच काफी दुश्मनी और झगड़ा देखने को मिला था। आलम यह था कि शो के बाद पारस छाबड़ा और आसिम रियाज ने एक-दूसरे से ज्यादा संपर्क भी नहीं रखा, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पारस छाबड़ा और आसिम रियाज के बीच 'दुश्मनी' खत्म हो गई है।

इस बात की जानकारी खुद पारस छाबड़ा ने दी है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पारस छाबड़ा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने आसिम रियाज और अपनी दोस्ती को लेकर भी ढेर सारी बातें की हैं। पारस छाबड़ा ने कहा है कि उनकी और आसिम रियाज के बीच दोबारा दोस्ती हो गई है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके घर पर ही इनकी दोस्ती हुई।

पारस छाबड़ा ने कहा, 'जब मैंने सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनी तो मैं बहुत परेशान और हैरान था। उस दिन सुबह ही 6 बजे मैंने अपनी मां के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी और 12 बजे से मुझे फोन आने लगे की सिद्धार्थ को क्या हुआ। इसके बाद मुझे इतनी घबराहट हो गई। जो कुछ भी हुआ बहुत हैरान कर देने वाला था। मैंने तुरंत सिद्धार्थ के घर जाने का फैसला किया और मैं वहां आसिम से बिग बॉस के घर के बाद पहली बार मिला।'

पारस छाबड़ा ने आगे कहा, 'जैसे ही मैंने और आसिम ने मुझे देखा, हम दोनों एक दूसरे को गले लगाने लगे। हम दोनों अपने जज्बात रोक नहीं पाए। आसिम ने कहा कि मिलना तो था लेकिन ऐसे नहीं मिलना था हमें। उस वक्त हमने फैसला किया कि हमें दुश्मनी को एक तरफ रख दोबारा दोस्ती रखनी चाहिए। हम दोनों ने महसूस किया कि जिंदगी में कोई भी लड़ाई आपकी जान से ज्यादा कीमती नहीं है।'

अभिनेता अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'हम दोनों ने सिद्धार्थ के घर पर एक कदम आगे बढ़ाया। यह ऐसा था कि सिद्धार्थ ने ही हमें ऊपर से मिलाया हो। हमने जिंदगी का एक सबक सीखा। जिंदगी बहुत छोटी है और हमें दुश्मनी नहीं पालनी चाहिए। आसिम और मैंने बिग बॉस के घर में भी कुछ वक्त अच्छा गुजारा था। हमें अब सिद्धार्थ ने फिर एक-दूसरे के करीब ला दिया है।'