'हमारी आर्मी आतंकवादी है', Sai Pallavi के बयान पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर Boycott की उठी मांग
Sai Pallavi इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अमरन (Amaran) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बायकॉट साई पल्लवी वायरल हो रहा है। इसकी वजह एक्ट्रेस का एक बयान है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग उनके बयान पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और उनके बायकॉट की मांग उठ गई है। जानिए इस बारे में।
क्या था साई पल्लवी का विवादित बयान?
एक्स (ट्विटर) पर साई पल्लवी के बायकॉट की मांग उठ रही है, जिसकी वजह उनका पुराना बयान है जो उन्होंने भारतीय सैनिकों को लेकर दिया था। साल 2022 में साई पल्लवी ने एक विवादित बयान दिया था, जो अब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने कहा था, "पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है। लेकिन हमारे लिए यह वे हैं। इसलिए दृष्टिकोण बदल जाता है। मुझे हिंसा समझ नहीं आती है।"Sai Pallavi called Indian Army 'Pakistani Terrorist', people's patriotism got hurt- tell me how many innocent people we killed..!!#BoycottSaiPallavi pic.twitter.com/Uo0fGXT4eS
— Vivek Sharma (@_Mr_Vivek_) October 28, 2024
ट्रोल हो रहीं साई पल्लवी
इस बयान के बाद साई पल्लवी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा कि उन्हें भारतीय सैनिकों से माफी मांगनी चाहिए। एक यूजर ने उन्हें कम्युनिस्ट बुलाया और कहा कि वह एक बार कम्युनिस्ट हमेशा कम्युनिस्ट रहता है। इस तरह लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।#BoycottSaiPallavi once commie always commie @Sai_Pallavi92 pic.twitter.com/sFIk4gaVot
— Altruistic (@BasavRaj22c) October 28, 2024
This is the dedication of our soldiers❤️🇮🇳
To those in the opposition demanding proof from the #IndianArmy think twice before making baseless allegations.
CC :- @Sai_Pallavi92 maybe you should consider your words before criticizing our brave forces.#SaiPallavi pic.twitter.com/0nWLR9ahrJ
— Akshay Akki ಅಕ್ಷಯ್🇮🇳 (@FollowAkshay1) October 26, 2024