टाइट सिक्योरिटी के बावजूद लीक हुआ Salman Khan का वीडियो, 'सिकंदर' के सेट से वायरल हुई तस्वीरें
लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi) गिरोह से अपनी जान के खतरे के बीच सलमान खान सिकंदर की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। सेट से तस्वीरें और वीडियो अब ऑनलाइन लीक हो गए हैं। सिकंदर को एक एक्शन-थ्रिलर माना जा रहा है। वहीं बिश्नोई समुदाय की ओर से एक्टर को दोबारा से धमकी मिली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई की लाख धमकियों के बावजूद सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बेफिक्र होकर शूटिंग कर रहे हैं। हैदराबाद में वो अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सेट से जो तस्वीरें लीक हुई हैं उसमें उनकी को स्टार रश्मिका मंदाना भी उनके साथ नजर आईं।
लीक हुआ सिकंदर के सेट का वीडियो
सलमान कथित तौर पर हैदराबाद के प्रतिष्ठित फलकनुमा पैलेस में शूटिंग कर रहे हैं। एक तस्वीर में सेट के पास एक रोल्स रॉयस खड़ी है, जिसका शायद शूटिंग में इस्तेमाल किया जाएगा। उसके आगे कैनन रखा हुआ है जिसे देखकर लगता है कि कोई एक्शन सीक्वेंस का सीन हो सकता है। एक अन्य वीडियो कैमरे के पीछे का है जिसमें रश्मिका को फिल्म में एक सीरियस सीन की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में गर्दा उड़ाने आएगा ये भोजपुरिया स्टार, Salman Khan की हो जाएगी छुट्टी?#SalmanKhan khan today shooting of sikandar film.taj falaknuma palace hyderabad @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/A11BLv5tHH
— Abdul.Mukarram (@Mukarram7143) November 3, 2024
सलमान खान को दोबारा मिली धमकी
फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। सलमान खान ने अपने पर्सनल कमिटमेंट्स की वजह से टाइट सिक्योरिटी के बीच शूटिंग जारी रखी है।
मंगलवार को सलमान को लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति एक बार फिर धमकी भरा संदेश मिला। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को भेजे गए संदेश में धमकी देने वाले शख्स ने पहचान बाद में विक्रम के रूप में हुई।धमकी देने वाले ने कहा कि सलमान को बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी पड़ेगी या फिर 5 करोड़ रुपये देने की फिरौती देनी होगी। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। हालांकि बाद में विक्रम को पुलिस ने कर्नाटक से ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस अब बिश्नोई गिरोह से उसके संबंधों की जांच कर रही है।
On set #Sikandar pic.twitter.com/4eGi5KrqDp
— Ifty khan (@Iftykhan15) November 4, 2024