Boxoffice Clash: एक या 2 नहीं एक महीने में रिलीज हुई थीं Amitabh Bachchan की 4 फिल्में, सभी थीं बड़ी हिट
अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा गया है। एक समय था जब बॉलीवुड में उनका सिक्का बोलता था। एक तरफ जहां इस समय दीवाली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस क्लैश की बात हो रही है। वहीं एक समय ऐसा भी था जब एक महीने के अंदर अमिताभ बच्चन की 4 फिल्में रिलीज हुई थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के बीच बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश की चर्चा है। दोनों की दीवाली रिलीज के लिए निर्माताओं के बीच कड़ी टक्कर है।
हालांकि ये बॉक्स ऑफिस क्लैश अब आम बात हो गई है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दो फिल्में एक ही दिन या एक-दूसरे के करीब रिलीज होती थीं और बॉक्स ऑफिस या प्रोडक्शन हाउस के बीच इस तरह की बातचीत होती हो।
अमिताभ बच्चन का चलता था सिक्का
एक इसका सबसे बड़ा उदाहरण साल 1978 में देखने को मिला जब लगातार चार हफ्तों में एक या दो नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की 4 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। इन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की। ये वो समय था जब अमिताभ बच्चन का करियर पीक पर था। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।यह भी पढ़ें: राखी की एक जिद की वजह से Amitabh Bachchan ने रात 2 बजे तक किया था शूट, बोले - उन्हें सेट से बाहर मत जाने दो
कसमे वादे
रिलीज डेट: 20 अप्रैल, 1978रमेश बहल द्वारा निर्देशित फिल्म कसमे वादे में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म में रणधीर कपूर, राखी, नीतू सिंह और अमजद खान भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। कथित तौर पर यह पहली फिल्म निर्देशित कर रहे डायरेक्टर द्वारा बनाई गई पहली गोल्डन जुबली फिल्म है। कसमे वादे 1978 की सातवीं सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म थी।