Move to Jagran APP

Sunny Kaushal: 'किरदारों से लेता हूं सीख', फिल्मों में निभाए इन कैरेक्टर्स को लेकर खुलकर बोले सनी कौशल

एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने भी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन एक्टर के तौर पर बहुत कम समय में ही अपनी छाप छोड़ी है। बीते दिनों में उन्हें ओटीटी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में देखा गया है। इस बीच सनी ने जागरण संग खास बातचीत में सिल्वर स्क्रीन पर निभाए गए किरदारों को लेकर खुलकर चर्चा की है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 21 Nov 2024 05:01 PM (IST)
Hero Image
सनी कौशल बॉलीवुड फिल्म एक्टर (Photo Credit-Instagram)
जागरण न्यूज, नेटवर्क मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) का नाम भी शामिल होता है। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से अपनी पहचान बनाने वाले सनी ने थोड़ी से समय में ही अपनी मूवीज से फैंस का दिल जीत लिया है। 

हाल ही में जागरण संग खास बातचीत में सनी कौशल ने अपनी दो कल्ट मूवी शिद्दत और फिर आई हसीन दिलरुबा के किरदारों को लेकर खुलकर बात की है। 

किरदारों पर क्या है सनी की राय

यूं तो कलाकार पेशेवर सफर में कई भूमिकाएं निभाते हैं, लेकिन कुछ भूमिकाएं उन्हें इतना प्रभावित करती हैं कि उसकी कुछ बातें कलाकार के व्यक्तित्व से जुड़ जाती हैं। सनी कौशल ने अपनी फिल्मों ‘शिद्दत’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में प्यार और आशिकी के अलग-अलग पहलुओं को जिया।

ये भी पढ़ें- Vikrant Massey के कायल हुए सनी कौशल, बोले- हमारी पैदाइश एक जैसी, मुझे उनमें दिखती है विक्की कौशल की झलक

Photo Credit-Instagram
फिल्म ‘शिद्दत’ में सनी ने जहां ऐसे आशिक जग्गी की भूमिका निभाई, जो अपने प्यार के लिए जान भी दांव पर लगा देता है। वहीं ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में उन्होंने ऐसे आशिक अभिमन्यु की भूमिका निभाई, जो प्यार के लिए किसी की जान लेने से भी नहीं कतराता। सनी स्वयं को किसके करीब ज्यादा पाते हैं? इसके जवाब में एक्टर कहते हैं-

‘जग्गी की दुनिया में उस जैसे हंसमुख लोग ज्यादा देखने को नहीं मिलते। मैंने भी उसकी वह अच्छाई अपने अंदर लाने की कोशिश की। अगर जिंदगी में कुछ गलत हो रहा है, तो उस स्थिति में यह देखना चाहिए कि अपने लिए क्या अच्छा हो रहा है।

इससे काफी चीजें सुलझ जाती हैं।’ वहीं पसंदीदा लड़की को प्रभावित करने के तरीकों पर सनी का कहना है, ‘प्यार में किसी को प्रभावित करने के लिए हम उनकी पसंद के गाने वगैरह तो सुनाते हैं। मैंने कॉलेज के दौरान ये बहुत किया है।’

सनी कौशल की अपकमिंग मूवीज

अपने बड़े भाई विक्की कौशल की तरह सनी ने भी सिनेमा जगत में एक दमदार अभिनेता के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है। बहुत कम समय में ही उन्होंने ये साबित करके दिखाया है कि एक्टिंग का हुनर उनमें कूट-कूट के भरा हुआ है।

गौर किया जाए सनी कौशल की अपकमिंग फिल्मों की तरफ तो उनमें सनी की ‘शिद्दत 2’ और ‘लेटर टू मिस्टर खन्ना’ जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं, जिनके जरिए वह भविष्य में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Aapka Apna Zakir: सनी कौशल ने शो में अपने ऑडिशन के दिनों को किया याद, बोले- हम कहीं भी घुस जाते थे