The Sabarmati Box Office Day 4: चौथे दिन सुस्त पड़ी विक्रांत मैसी की फिल्म, इतने पर सिमट गया कलेक्शन
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की। इसके बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिला। चलिए जान लेते हैं कि अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन कैसा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर विक्रांत मैसी को उनके शानदार अभिनय के लिए सराहना जरूर मिलती है। पीएम मोदी ने द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की। जिसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि उनके बयान से फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। सिनेमाघरों में दस्तक दिए फिल्म को 4 दिन हो गए हैं। आइए जानते हैं कि 15 नवंबर को रिलीज हुई विक्रांत की फिल्म चौथे दिन कमाई के मामले में किस पायदान पर खड़ी है।
बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी फिल्म की रफ्तार
साल 2023 में विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अभिनेता को एक अलग पहचान दिलवाई। बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी का कलेक्शन शानदार साबित हुआ था। फिल्म की कहानी दर्शकों को भावनात्मक तौर पर जोड़ने में सफल रही, जो इसे खास बनाती है। अब एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के साथ उस इतिहास को दोहराते नजर नहीं आ रहे हैं। इसका अंदाजा मूवी के चौथे दिन के कलेक्शन से लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report Day 1: आ गया Vikrant Massey की द साबरमती रिपोर्ट का Box Office रिजल्ट, हुई पास या फेल?
चौथे दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
ओपनिंग डे पर विक्रांत मैसी की फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसके आंकड़े में इजाफा हुआ और फिल्म के खाते में 2.21 करोड़ की कमाई आई। तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस दिन फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ रहा। हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई सुस्त पड़ती नजर आ रही है।