Bollywood Controversies: द साबरमती रिपोर्ट से पहले इन फिल्मों को लेकर मचा था बवाल, सिनेमाघरों में हुई थी तोड़फोड़
विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वो एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए। यूं तो फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है लेकिन इसको लेकर बवाल भी कम नहीं हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही इसको लेकर हिंदू मुस्लिम का मुद्दा छिड़ गया। आज आपको बॉलीवुड की ऐसी ही कंट्रोवर्सियल फिल्मों के बारे में बताएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड लंबे समय से अपनी नई कहानी और स्टोरी लाइन के लिए जाना जाता है। हालांकि आज के बॉलीवुड का दौर सीक्वल और री-रिलीज का है। ऐसे में कई बार निर्माता कुछ ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठा लेते हैं जिनके बारे में उन्हें भी पता होता है कि इसपर बवाल मचेगा ही।
साबरमती को लेकर मचा हुआ है बवाल
फिलहाल विक्रांत मैसी की साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बवाल मचा हुआ है। धीरज सरना के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच को साल 2002 में आग के हवाले कर दिया गया था। इस कोच में कारसेवक सवार थे, जो अयोध्या से आ रहे थे। इस अग्निकांड में 59 लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें: 'सिर्फ विग और मूंछ लगाने से वह...', Mukesh Khanna ने सरेआम उड़ाई Akshay Kumar की खिल्ली
इस फिल्म के प्रमोशन के समय विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में एक बयान दिया था जिसको लेकर हिंदू मुस्लिम का युद्ध छिड़ गया। आखिरकार मैसी को सामने आकर अपनी सफाई भी पेश करनी पड़ी। वहीं इससे पहले ट्रेलर रिलीज के समय उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। आपको बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट से पहले कई ऐसी फिल्में हैं जिनको लेकर बवाल मच चुका है, आज आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे।
पद्मावत
साल 2018 में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था पद्मावत। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बहुत बवाल मचा दिया था। करणी सेना लगातार इस पर बैन लगाने के लिए विरोध कर रही थी।