Hollywood सुपरहीरो की आवाज बन चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे, इस एक्टर का पूरी फिल्म में था सिर्फ एक डायलॉग
भारतीय लोगों को हिंदी सिनेमा के अलावा हॉलीवुड (Hollywood) फिल्में देखने का काफी शौक रहता है। खासतौर पर अगर उस मूवी को हिंदी भाषा में डब किया गया हो। आज इस लेख में हम आपको उन बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हॉलीवुड सुपरहीरो को अपनी आवाज दी है। आइए जानते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन से हिंदी फिल्मी सितारे शामिल है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों को लेकर भारत में काफी क्रेज देखने को मिलता है। इंडियन ऑडियंस किसी भी हालत में इन फिल्मों नहीं छोड़ती है। हाल ही में जोकर और डेडपूल एंड वुल्वरिन जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। आने वाले समय में वेनम-द लास्ट डांस (Venom The Last Dance) वही कमाल दोहराती हुई नजर आएगी।
लेकिन इस वक्त हम जिस मसले पर बात करने जा रहे हैं, वो बॉलीवुड फिल्मी सितारों के जरिए हॉलीवुड सेलेब्स को हिंदी में डंबिंग करना। इस लिस्ट में उन चुनिंदा फिल्मी कलाकारों के नाम मौजूद हैं, जो अंग्रेजी सिनेमा की आवाज बने हैं।
वरुण धवन (Varun Dhawan)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकार के तौर पर वरुण धवन को जाना जाता है। वरुण अपने करियर में मार्बल यूनिवर्स के सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका की आवाज बन चुके हैं। साल 2016 में आई फिल्म कैप्टन अमेरिका-सिविल वॉर में उन्होंने हिंदी भाषा में क्रिस इवांस को डब किया था।ये भी पढ़ें- Big Boss 18: सलमान खान के शो की TRP में हुई टांय-टांय फुस्स, घर के ड्रामों से बोर हो गई पब्लिक
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)
बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान ने साल 2004 में आई एनिमेटेड फिल्म द इनक्रेडिबल्स के मैन कैरेक्टर को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वह द लॉयन किंग में मुफासा के किरदार को भी हिंदी डब कर चुके हैं।