Move to Jagran APP

Kalki 2898 Ad Box Office Day 35: कल्कि बॉक्स ऑफिस का सिंहासन छोड़ने के लिए नहीं है तैयार, अब भी जलवा बरकरार

प्रभास-दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार तरीके से हुई थी। पहले ही दिन मूवी ने रिकॉर्ड बनाया था। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में 35 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन अब भी ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। खासकर हिंदी में तो अब भी फिल्म अन्य मूवीज के लिए खतरा बनी हुई है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 01 Aug 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी की धाक/ फोटो- X Account
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 का पहला हाफ अगर किसी के लिए बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छा साबित हुआ है, तो वह हैं प्रभास-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन की साइंटिफिक फिल्म 'कल्कि-2898 एडी'।

27 जून को रिलीज हुई इस मूवी को सिनेमाघरों में लगे एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन कल्कि बॉक्स ऑफिस का सिंहासन छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। दुनियाभर में पहले 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी प्रभास की फिल्म लगातार आगे बढ़ रही है।

हिंदी भाषा में रिलीज बैड न्यूज जैसी फिल्मों के लिए प्रभास की मूवी अब भी खतरा बनी हुई है। बुधवार को हिंदी भाषा में फिल्म ने कितना बिजनेस किया, चलिए देखते हैं। 

हिंदी में अब भी कल्कि 2898 एडी की धाक बरकरार

'सालार' और आदिपुरुष के बाद प्रभास (Prabhas) के फैंस की उम्मीदें उनकी फिल्मों को लेकर टूटने लगी थी, लेकिन कल्कि 2898 एडी के साथ वह लोगों का विश्वास दोबारा पाने में सफल रहे। पहले ही दिन नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस मूवी ने 95 करोड़ की कमाई की थी, जो इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है। उसके बाद ये मूवी गदर 2 से लेकर पठान और एनिमल जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर कायम करती गई।

यह भी पढ़ें: कल्कि के बाद गुजराती फिल्म में दिखेंगे अमिताभ बच्चन, हंसी से लोट-पोट कर देगा ट्रेलर

अब भी फिल्म के हौसले बॉक्स ऑफिस पर काफी बुलंद हैं, क्योंकि 35वें दिन भी हिंदी में कल्कि 2898 एडी ने अच्छी कमाई की है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्कि ने बुधवार को सिंगल डे पर हिंदी भाषा में टोटल 48 लाख और तेलुगु में टोटल 4 लाख की कमाई की है। हिंदी भाषा में मूवी का टोटल कलेक्शन 286.18 करोड़ तक पहुंच चुका है। वहीं तेलुगु में फिल्म की टोटल 35 दिनों में 283.14 करोड़ की कमाई हुई है।

कल्कि 2898 एडी 35 डेज कलेक्शन

वर्ल्डवाइड  1027 करोड़ रुपए
इंडिया नेट  634.88 करोड़ रुपए
ओवरसीज  274.05 करोड़ रुपए
हिंदी  286.18 करोड़/ 48 लाख रुपए- बुधवार कलेक्शन
तमिल  35.83 करोड़ रुपए
तेलुगु  283.14 करोड़ रुपए/ 4 लाख रुपए-बुधवार कलेक्शन
कन्नड़  5.72 करोड़ रुपए
मलयालम  24.01 करोड़ रुपए

इंडिया में 650 करोड़ की तरफ बढ़ाए कदम

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 Ad) पहले ही कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है और अब एक नए आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। तमिल-तेलुगु, कन्नड़-मलयालम और हिंदी सभी भाषाओं को मिलाकर मूवी का बिजनेस तकरीबन 634.88 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।

स्त्री से पहले कोई भी ऐसी बड़ी फिल्म नहीं है, जो कल्कि की रफ्तार को रोकने में कामयाब हो। अगर प्रभास की फिल्म इस रफ्तार से भी आगे बढ़ती है, तो ये इंडिया में 650 करोड़ का बिजनेस जल्द ही कर सकती है। दुनियाभर में फिल्म 1027 करोड़ कमा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Day 28: बॉक्स ऑफिस पर फिर दहकने को तैयार 'कल्कि', पूरा किया चार हफ्ते का शानदार सफर