The Sabarmati Report Box Office Day 2: ट्रैक पर लौटी 'द साबरमती रिपोर्ट', कलेक्शन में आया 70 प्रतिशत का उछाल
टीवी से करियर शुरू करने वाले विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड के टॉप स्टार बन गए हैं। एक्टर ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। 12th फेल और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों के बाद वह द साबरमती रिपोर्ट में पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं। आइए बताते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले खासा बवाल भी देखने को मिला था। कई लोगों का कहना था कि मेकर्स ने फिल्म से इमेज व्हाइट वॉश करने का काम किया है। हालांकि मेकर्स या एक्टर की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। आइए बताते हैं फिल्म कमाई के मामले में कैसा परफॉर्म कर रही है।
दूसरे दिन फिल्म ने पकड़ी रफ्तार
'द साबरमती रिपोर्ट' ने ओपनिंग डे के दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.25 करोड़ तक कलेक्शन किया था। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन इजाफा होता नजर आ रहा है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने रिलीज के दूसरे दिन रफ्तार पकड़ते हुए 2 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर लिया है।
- पहले दिन का कलेक्शन- 1.25 करोड़
- दूसरे दिन का कलेक्शन- 2 करोड़
- कुल कलेक्शन- 3.25 करोड़
Photo Credit- Instagramवहीं फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 3.25 करोड़ के करीब पहुंच गया है। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Coldplay के कॉन्सर्ट की मिनटों में बिकी टिकट, ब्रिटिश बैंड ने फैंस के लिए की बड़ी अनाउंसमेंट
कितना था फिल्म का बजट?
फिल्म को 50 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन भी अपने कलेक्शन में इजाफा कर रही हैं। इसके अलावा 14 नवंबर को रिलीज हुई कंगुवा और हॉलीवुड की ग्लैडिएटर 2 भी थिएटर में धाक जमा रही हैं। इन फिल्मों के बीच विक्रांत की 'द साबरमती रिपोर्ट' अपना कितना जादू चला पाती है ये तो वक्त ही बताएगा।
View this post on Instagram