The Sabarmati Report Collection Day 7: टैक्स फ्री होने का फिल्म को मिला फायदा?, 7वें दिन का ऐसा रहा रिजल्ट
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है। द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) ने ओपनिंग डे पर बड़ा कमाल नहीं दिखाया लेकिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला। अब 7वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है जिससे साफ तौर पर अनुमान लग रहा है कि फिल्म को टैक्स फ्री होने का फायदा मिला है या नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रांत मैसी की फिल्मों को शानदार एक्टिंग और दमदार कहानी के लिए देखा जाता है। कम बजट वाली मूवी के जरिए भी विक्रांत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने का टैलेंट रखते हैं। साल 2023 में रिलीज हुई 12वीं फेल फिल्म के लिए अभिनेता की खूब तारीफ की गई। अब वह अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं।
15 नवंबर को द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन पूरे कर लिए हैं। हाल ही में देश के कई राज्यों में विक्रांत मैसी की फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। इस बीच, फिल्म की सातवे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि गुरुवार के दिन फिल्म ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
ऊपर-नीचे हो रही है फिल्म की कमाई
बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ से खाता खोलने वाली द साबरमती रिपोर्ट की कमाई का ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा है। ओपनिंग डे के बाद फिल्म ने कई बार बीच-बीच में रफ्तार पकड़ी। लेकिन इसकी कमाई का आंकड़ा गुरुवार को भी बीते दिनों की तुलना में कम हो गया।
ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report Collection Day 6: टैक्स फ्री के बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' की लगी लॉटरी, कमाई में आई तेजी
सातवें दिन फिल्म नहीं कर पाई बड़ा कमाल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो छठे दिन की कमाई से कम है। टैक्स फ्री होने के बाद एक बार इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला था। हालांकि, इसका असर सातवें दिन की कमाई पर देखने को नहीं मिल रहा है। द साबरमती रिपोर्ट ने सात दिनों ने कुल 11.50 करोड़ की कमाई की है। फिलहाल उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।