Move to Jagran APP

Celine Dion की डॉक्युमेंट्री को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, लोगों का प्यार देख भावुक हुईं कैनेडियन सिंगर

सेलीन डियोन पिछले काफी वक्त से स्टिफ पर्सन सिंड्रोम नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। ठीक होने के बाद दिसंबर 2022 से सिंगर ने पब्लिक लाइफ से काफी हद तक खुद को अलग कर लिया है। हालांकि उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं अब सोमवार को वो अपनी डॉक्युमेंट्री आई एम सेलीन डियोन के इवेंट में शामिल हुईं।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Wed, 19 Jun 2024 05:36 PM (IST)
डॉक्युमेंट्री को मिले प्यार पर इमोशनल हुई सेलीन डायोन, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दमदार आवाज के लिए मशहूर सेलीन डियोन की डॉक्यूमेंट्री 'आई एम: सेलीन डियोन' की हाल ही में स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। जिसे देखकर सेलीन डियोन इमोशनल हो गईं।

बिलबोर्ड के अनुसार, लिंकन सेंटर के एलिस टुली हॉल में सेलीन डियोन की डॉक्यूमेंट्री के लिए इवेंट रखा गया। जहां ऑडियंस ने खड़े होकर तालियां बजाईं, जो गायिका के लिए एक मार्मिक क्षण था।

आइरीन टेलर ने डायरेक्ट की डॉक्युमेंट्री

सेलीन डियोन की डॉक्युमेंट्री 'आई एम: सेलीन डियोन' का डायरेक्शन एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड आइरीन टेलर ने किया है। उन्होंने फिल्म में सेलीन की जिंदगी को खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की है। इसके साथ ही सिंगर की स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से उनकी लड़ाई पर फोकस करती है, जिसे मोर्श-वॉल्टमैन सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढे़ं- न्यूयॉर्क पुलिस ने Justin Timberlake को किया गिरफ्तार, पॉप स्टार पर नशे की हालत में ड्राइविंग करने का आरोप

सेलीन की इमोशनल स्पीच

सेलीन डियोन ने इवेंट में इमोशनल होकर कहा, "मेरे सफर का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया। ये फिल्म आप सभी के लिए मेरा लव लेटर है। मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी से बहुत जल्द फिर मिलूंगी।" गायिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी इसकी एक क्लिप शेयर की।  

गंभीर बीमारी का शिकार हुईं सेलीन

दिसंबर 2022 से सेलीन डियोन ने स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से रिकवर करने बाद सार्वजनिक जीवन से काफी हद तक खुद को अलग कर लिया है। ये एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें अनियंत्रित मांसपेशियों में ऐंठन होती है और ये चलने फिरने जैसी चीजों को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। सिंगर को इस बीमारी के साइड इफेक्ट्स के कारण 2023 के अपने टूर को पहले पोस्टपोन और बाद में कैंसिल करना पड़ा था।

ग्रैमी अवार्ड्स में हुईं शामिल

सेलीन डियोन की बहन, क्लॉडेट ने दिसंबर में खुलासा किया कि सेलिन वॉलंटरी मसल्स मूवमेंट से जूझ रही थी। इन चुनौतियों के बावजूद, डायन ने 4 फरवरी को ग्रैमी अवार्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने टेलर स्विफ्ट को 'मिडनाइट्स' के लिए एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया, एक ऐसा क्षण जिसने संगीत जगत में उनकी अहमियत को दिखाया। 

यह भी पढे़ं- दूसरी बार पापा बनने वाले हैं सिंगर Wiz Khalifa, गर्लफ्रेंड संग फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी