Daniel Craig Birthday: कम उम्र में छोड़ी पढ़ाई, मजबूरी में बने वेटर... 'जेम्स बॉन्ड' न बनते तो करते यह काम
जाने-माने अभिनेता Daniel Craig को दुनियाभर में जेम्स बॉन्ड की फ्रेंचाइजी से नेम-फेम मिला। वह लम्बे समय तक जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। आज डैनियल का 56वां जन्मदिन है। इंग्लैंड में जन्मे डैनियल कैसे फिल्मी दुनिया में आए और कैसे उन्हें जेम्स बॉन्ड का रोल मिला चलिए आपको डैनियल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Daniel Craig: जेम्स बॉन्ड के नाम से दुनियाभर में मशहूर हॉलीवुड एक्टर डैनियल क्रेग आज 56 साल के हो गए हैं। पिछले तीन दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रहे डैनियल सबसे लम्बे समय तक जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने वाले कलाकार हैं। उन्होंने 15 साल तक सीक्रेट एजेंट बन ऑडियंस का मनोरंजन किया।
पर्दे पर आप जेम्स बॉन्ड की जिंदगी से अच्छे से वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप इस किरदार के पीछे मौजूद डैनियल क्रेग की जिंदगी के बारे में जानते हैं? चलिए आज आपको डैनियल क्रेग के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जिससे आप शायद ही रूबरू हों...
कितना पढ़े-लिखे हैं डैनियल क्रेग?
2 मार्च 1968 को इंग्लैंड के चेस्टर में जन्मे डैनियल रॉटन क्रेग के पिता कभी स्टील वर्कर हुआ करते थे। बाद में वह पब के मालिक बने। वहीं, उनकी मां एक आर्ट टीचर थीं, जिसकी वजह से अभिनेता को भी आर्ट में दिलचस्पी हुई। बाद में उन्होंने अपने पैशन को पूरा करने के लिए नेशनल यूथ थिएटर में हिस्सा लिय और फिर 1991 में गिल्डहॉल स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा से ग्रेजुएशन किया।यह भी पढ़ें- Daniel Craig Birthday: बॉलीवुड के शौकीन हैं 'जेम्स बॉन्ड', आमिर खान की इस फेमस मूवी के लिए दे चुके हैं ऑडिशन
फिल्मों में कैसे आए डैनियल क्रेग?
डैनियल क्रेग ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत द पावर ऑफ वन से किया था। लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर, रोड टू पर्डिशन और अवर फ्रेंड्स इन द नॉर्थ जैसी फिल्मों से अभिनेता ने हॉलीवुड में अपने पैर जमाए।मगर लेयर केक डैनियल के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइन्ट रहा। इस फिल्म ने डैनियल को अच्छ-खासी पॉपुलैरिटी दिला दी थी। इसी वजह से उन्हें जेम्स बॉन्ड बनने का मौका मिला था।